Sony ने नए LinkBuds ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें चीन में पेश किया है और कहा गया है कि ये चाइनीज म्यूजिक की प्राथमिकताओं के ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 25 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें डुअल स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसमें 16mm का हाई फ्रिक्वेंसी ड्राइवर मिलता है। साथ में 48x56mm का मिड-लो फ्रिक्वेंसी ड्राइवर दिया गया है। कंपनी ने इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया है। ये 10 मिनट के चार्ज में 70 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Sony LinkBuds Bluetooth Speaker price
Sony LinkBuds ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,000 रुपये) है। कंपनी ने इसे लाइट ग्रे और ब्लैक कलर में लॉन्च (
via) किया है। इसे सोनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Sony LinkBuds Bluetooth Speaker specifications
Sony LinkBuds ब्लूटूथ स्पीकर में कंपनी ने 25 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा किया है जो कि 50% वॉल्यूम पर बताया गया है। इनमें डुअल स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसमें 16mm का हाई फ्रिक्वेंसी ड्राइवर मिलता है। यह 10W की आउटपुट देता है। दूसरा ड्राइवर 48x56mm का मिड-लो फ्रिक्वेंसी ड्राइवर है और यह 12W की पावर आउटपुट देता है। कंपनी ने इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया है। ये 10 मिनट के चार्ज में 70 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इनमें दो पैसिव रेडिएटर भी दिए हैं जो कि इसके बेस को बढ़ाते हैं और पूरी साउंड क्वालिटी को ही बेहतर बनाने का काम करते हैं। इसमें बिल्ट-इन S-Master एम्पलिफायर दिया गया है जो कि ऑडियो को क्रिस्प और रिच बनाता है।
स्पीकर में Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी दी गई है। यह मल्टीपॉइंट पेअरिंग को सपोर्ट करता है जिससे एक साथ दो डिवाइसेज को भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें एक Quick Access बटन भी मिलता है जिससे यूजर अपने पसंदीदा म्यूजिक को QQ Music और Endel जैसे ऐप्स के माध्यम से प्ले कर सकते हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग डॉक दिया गया है और एक बिल्ट-इन हैंडल भी सुविधा के लिए मिल जाता है। कंपनी ने IPX4 रेट किया है जिससे यह पानी के छींटों में खराब होने से बचा रहता है। डिवाइस के डाइमेंशन 84x110x90mm हैं और वजन 520 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें