सोनी ब्राविया 32W830K (Sony Bravia 32W830K) स्मार्ट टीवी बुधवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया। 32 इंच का यह HD रेडी TV, गूगल टीवी UI के साथ आता है, जो फिल्मों, गेमिंग के साथ-साथ एडवांस्ड वॉयस कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का एक्सेस ऑफर करता है। यह Google असिस्टेंट, एयरप्ले और होमकिट इंटीग्रेशन के लिए भी सपोर्ट ऑफर करता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में लॉन्च की गई सोनी ब्राविया X75K स्मार्ट टीवी सीरीज में भी हमने देखा था। बाकी फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में एक्स-रियलिटी प्रो, डॉल्बी ऑडियो और एक्स-प्रोटेक्शन प्रो की खूबियां हैं। यह टीवी धूल और नमी से भी सुरक्षित रहता है।
Sony Bravia 32W830K स्मार्ट टीवी के इंडिया में प्राइस
Sony Bravia 32W830K स्मार्ट टीवी की इंडिया में कीमत 28,990 रुपये है। यह मॉडल आज से देश के सभी सोनी सेंटर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि अभी
सोनी ऑनलाइन शॉप पर इसकी कीमत 34,900 रुपये है।
Sony Bravia 32W830K स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस
Sony Bravia 32W830K स्मार्ट टीवी, 32 इंच साइज में आता है। इसमें (1,366x768 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 50Hz रिफ्रेश रेट है। Sony के इस TV में HDR10 और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट है। डिस्प्ले के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें एक्स-रियलिटी प्रो पिक्चर प्रोसेसर, कलर एन्हांसमेंट के लिए लाइव कलर टेक्नोलॉजी और कंट्रास्ट एन्हांसमेंट के लिए डायनामिक कंट्रास्ट एन्हांसर शामिल हैं। इस स्मार्ट टीवी में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है और यह Google TV पर चलता है।
इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दो 10W के फुल रेंज ओपन बैफल स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इस टीवी में वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5, दो USB पोर्ट, RF इनपुट, कंपोजिट वीडियो इनपुट, तीन HDMI पोर्ट और डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। Sony Bravia 32W830K स्मार्ट टीवी भी HomeKit और AirPlay सपोर्ट के साथ आता है। इसका इस्तेमाल iPhone या iPad के जरिए कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए किया जा सकता है। इस टीवी में विविड, स्टैंडर्ड, सिनेमा, गेम, ग्राफिक फोटो और कस्टम पिक्चर मोड दिए गए हैं।