9 लाख रुपये में Sony Bravia 9 सीरीज हुई 75 इंच, 85 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Sony BRAVIA 9 के 75 इंच मॉडल 75XR90 की कीमत 4,49,990 रुपये और BRAVIA 9 के 85 इंच 85XR90 की कीमत 5,99,990 रुपये है।

9 लाख रुपये में Sony Bravia 9 सीरीज हुई 75 इंच, 85 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Photo Credit: Sony

Sony BRAVIA 9 में 86 इंच की डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Sony BRAVIA 9 में 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन दिया गया है।
  • Sony BRAVIA 9 के 85 इंच मॉडल 85XR90 की कीमत 8,99,900 रुपये है।
  • Sony BRAVIA 9 के 75 इंच मॉडल 75XR90 की कीमत 6,49,900 रुपये है।
विज्ञापन
Sony ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप मिनी एलईडी Sony BRAVIA 9 Series को लॉन्च कर दिया है। इस मिनी एलईडी टीवी लाइनअप में 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। एक स्लीक वन स्लेट डिजाइन दिया गया है जो कर्व्ड स्टील स्टैंड प्रदान करता है, जबकि अंडरले स्टैंड फ्लेक्सिबल प्लेसमेंट की सुविधा देता है। टीवी सीरीज एआई प्रोसेसर एक्सआर पर बेस्ड है। यहां हम आपको सोनी ब्राविया 9 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Sony BRAVIA 9 Series Price


Sony BRAVIA 9 के 75 इंच मॉडल 75XR90 की कीमत 6,49,900 रुपये और BRAVIA 9 के 85 इंच मॉडल 85XR90 की कीमत 8,99,900 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी आज से बिक्री के लिए सोनी सेंटर्स, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और देश भर के ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा।


Sony BRAVIA 9 Series Specifications


Sony BRAVIA 9 Series में 75 इंच और 85 इंच की Mini LED QLED डिस्प्ले का ऑप्शन है, जिसका 4K रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले X-वाइड एंगल, X-एंटी रिफ्लेक्शन, HDR10, HLG, Dolby Vision और हाई पीक लुमिनेंस का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले फीचर्स में XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव, XR कंस्ट्रास्ट बूस्टर 30, डायनेमिक कंट्रास्ट एंहेंसर, XR क्लियर इमेज, लाइट/कलर सेंसर शामिल है। डिजाइन की बात करें तो वन स्लेट कॉन्सेप्ट, मल्टी पर्पज स्टील स्टैंड, स्मज-रेसिस्टेंट टेक्सचर शामिल है। साउंड सेटअप की बात करें तो डॉल्बी एटम्स, डॉल्बी एटम्स डीटीएस ऑडियो के साथ दो ट्विटर, दो मिंड रेंज, दो सबवूफर और दो बीम ट्विटर शामिल हैं। ऑडियो फीचर्स में रूम एंड यूजर पॉजिशन कंपसेशन, वॉयस जूम 3, 3डी सराउंड अपस्केलिंग शामिल है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ v5.3, HID, HOGP, ड्यूल बैंड वाई-फाई,  एक ईथरनेट, चार HDMI, दो यूएसबी और BRAVIA SYNC शामिल है। टीवी में ब्राविया कैम दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी पर काम करता है। इस Google TV के साथ प्रीमियम रिमोट आता है। स्टोरेज की बात करें तो इस टीवी में 32GB स्टोरेज दी गई है। टीवी में वॉयस सर्च सपोर्ट के साथ बिल्ट इन माइक दिया गया है। PlayStation 5 के लिए ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जेनर पिक्चर मोड शामिल है। अन्य फीचर्स में ईपीजी, केलमैन के साथ ऑटो कैलिब्रेशन, इको डेशबोर्ड, वॉयस सर्च, क्रॉमकास्ट बिल्ट इन,एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट शामिल है। टीवी डार्क सिल्वर और वाइब्रेशन फिनिश में उपलब्ध है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की प्रॉफिट में आने की तैयारी, 18,000 कर्मचारियों को दे सकती है VRS
  2. समुद्र में एलियन जैसा जीव! 8 हजार किलोमीटर गहराई में छुपा मिला 'डरावना प्राणी'
  3. 2 डिस्प्ले वाला नया फोन ला रही Xiaomi, जानें कैसा होगा Xiaomi Mix Flip 2, EEC पर खुलासा
  4. Rs 200 से कम कीमत के इस BSNL प्लान में 70 दिनों तक रीचार्ज की 'नो टेंशन', रोज मिलेगा 2GB डेटा!
  5. Uber ने Android और iPhone में एक ही ट्रिप का दिखाया अलग किराया! X पर छिड़ी बहस, तो कंपनी ने बताया कारण
  6. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, CMO और CTO ने दिया इस्तीफा
  7. Bharti Airtel की 5G कवरेज बढ़ाने की तैयारी, रिलायंस जियो को देगी टक्कर
  8. लीक हुआ OnePlus Open 2 फोल्डेबल फोन का डिजाइन, 5 कैमरे और 8-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा!
  9. भारत में Apple के लिए बढ़ी मुश्किल, CCI जल्द कर सकता है कार्रवाई
  10. Super Smash 2024-25: क्रिकेट फैंस के लिए शुरू हुआ रोमांचक T20 टूर्नामेंट, भारत में ऐसे देखें लाइव
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »