टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने बीते हफ्ते अपना लेटेस्ट Samsung Smart Monitor M8 भारत में लॉन्च किया है। यह यूजर्स के लिए 3,000 रुपये के डिपॉजिट पर प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हुआ है। अब कंपनी ने आखिरकार इस स्मार्ट मॉनिटर की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्ट मॉनिटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Smart Monitor M8 कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Samsung Smart Monitor M8 की कीमत 59,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह 15 जून, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जो ग्राहक मॉनिटर को प्री-रिजर्व करते हैं तो उन्हें 5,000 रुपये का कूपन और Galaxy Buds2 और वायरलेस कीबोर्ड जैसे गिफ्ट मिलेंगे।
Samsung Smart Monitor M8 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Smart Monitor M8 में 4K UHD 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट, 99 प्रतिशत sRGB कलर कवरेज, 400 निट्स तक ब्राइटनेस और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करेगी।
मॉनिटर स्मार्ट टीवी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह Tizen OS पर चलता है। यह IR रिमोट के साथ आता है। यह स्मार्टथिंग्स हब के तौर पर भी काम कर सकता है क्योंकि मॉनिटर सैमसंग के IoT इकोसिस्टम के साथ फुल काम करता है।
क्रिस्टल-क्लियर वीडियो कॉल के लिए मॉनिटर एक मूवेबल मैग्नेटिक स्लिमफिट कैम के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन वीडियो कॉल एप्लिकेशन Google Duo समेत सबसे लोकप्रिय कॉलिंग ऐप का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात की जाए तो इस मॉनिटर पर एक माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 और वाईफाई 5 दिया गया है। चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो यह 65W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
साउंड सिस्टम की बात की जाए तो स्मार्ट मॉनिटर में ट्वीटर के साथ दो 5W स्पीकर हैं, जिसमें 2.2-चैनल सेटअप फीचर्स हैं जो कि यूजर्स को एक ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो सराउंड साउंड के करीब है। इस मॉनिटर का वजन 9.4 किलो है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह वार्म व्हाइट, सनसेट पिंक, डेलाइट ब्लू और स्प्रिंग ग्रीन कलर्स में आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।