Samsung ने लॉन्च किए सात नए स्मार्ट टीवी, कीमत 20,900 से शुरू

Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 में मल्टी-व्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे आप स्क्रीन को दो भागों में बांट कर अलग-अलग वॉल्यूम आउटपुट कंट्रोल के साथ दो वीडियो देख सकते हैं।

Samsung ने लॉन्च किए सात नए स्मार्ट टीवी, कीमत 20,900 से शुरू

Samsung ने लॉन्च किए 7 नए स्मार्ट टीवी

ख़ास बातें
  • Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 में 5 स्क्रीन साइज़ में लॉन्च
  • Samsung Unbox Magic 3.0 में Office 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • सैमसंग अनबॉक्स मैज़िक दो स्क्रीन साइज़ में हुआ है लॉन्च
विज्ञापन
Samsung ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए बुधवार को दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए। ये हैं Samsung Crystal 4K UHD 2020 और Unbox Magic 3.0 सीरीज़। सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 के मॉडल्स बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आए हैं, जिनमें डायनमिक क्रिस्टल डिस्प्ले और क्रिस्टल 4K प्रोसेसर जैसे फीचर्स शामिल हैं। अनबॉक्स मैज़िक 3.0 सीरीज़ की बात करें, तो इसे होम इंटरटेनमेंट और वर्क फ्रॉम होम कल्चर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आपको OTT ऐप्स के साथ-साथ Office 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।
 

Samsung Crystal 4K UHD TV 2020, Unbox Magic 3.0 smart TVs price in India availability details

सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 के 43 इंच मॉडल की कीमत भारत में 44,400 रुपये है, जबकि इसका 50 इंच वाला वेरिएंट 60,900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें आपको एक 55 इंच का मॉडल भी मिलेगा, जिसकी कीमत 67,900 रुपये है। एक 65 इंच का वर्ज़न होगा जिसकी कीमत 1,32,900 रुपये है और अंत में Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 का एक 75 इंच का विकल्प भी मौजूद है, जिसको खरीदने के लिए आपको 2,37,900 रुपये चुकाने होंगे। दूसरी ओर Unbox Magic 3.0 रेंज की बात करें, तो इसकी शुरुआत महज 20,900 रुपये से होती है। यह दाम 32 इंच के वेरिएंट का है। वहीं, इसका एक 43 इंच का भी मॉडल है, जिसकी कीमत 41,900 रुपये है।

Samsung retail partner स्टोर्स पर आने वाले दिनों में नए सैमसंग स्मार्ट टीवी की बिक्री शुरू हो जाएगी। ग्राहकों को इसमें My Samsung My EMI ऑफर प्राप्त होगा, 32 इंच के वेरिएंट की मासिक किश्त 990 रुपये से शुरू होगी, 43 इंच के वेरिएंट की किश्त 1,190 रुपये से शुरू होगी और 49 इंच से ऊपर के मॉडल्स पर 1,990 रुपये किश्ते शुरू होंगी। सैमसंग ने HDFC Bank, ICICI Bank, Federal Bank, और SBI Bank के कार्ड धारकों के लिए 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का भी ऐलान किया है। इसके अलावा, टीवी पर दो साल की वारंटी मिलेगी, जिसमें एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी होगी और पैनल पर एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी प्राप्त होगी।
 

Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 specifications, features

सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 रेंज कई स्क्रीन साइज़ के साथ आती है, जिसकी शुरुआत 43 इंच से होकर 75 इंच तक जाती है। इन नए मॉडल में डायनमिक क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल फीचर किया गया है, जिसमें डुअल एलईडी बैकलाइटिंग मौजूद है। टीवी में मल्टी-व्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे आप स्क्रीन को दो भागों में बांट कर सकते हैं और अलग-अलग वॉल्यूम आउटपुट कंट्रोल के साथ दो वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग ने इन स्मार्ट टीवी में थ्री-साइड बेजल-लेस डिज़ाइन दिया है।

यह प्रीलोडेड Ambient Mode के साथ आया है, जिससे नए सैमसंग टीवी में आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों को कोलाज में देख सकते हैं या फिर स्लाइड शो में। इसके अलावा इसमें एक टैप व्यू विकल्प भी दिया गया है, जो कि एक टैप में आपके स्मार्टफोन से कॉन्टेंट टीवी में उपलब्ध कराएगा। साथ ही यह टीवी स्मार्ट अडैप्टिव साउंड फीचर के साथ आया है, जो कि Algorithm सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए कॉन्टेंट के आधार पर साउंड लेवल को एडजस्ट करेगा। इस टीवी के साथ आपको एक क्लिन केबल सॉल्यूशन भी मिलेगा, जिससे टीवी से केबल से कनेक्टिड भी रहेगा और वह स्टैंड में छूपा भी रहेगा।
 

Samsung Unbox Magic 3.0 specifications, features

सैमसंग अनबॉक्स मैज़िक 3.0 रेंज 32 और 43 इंट स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। यह कई यस असिस्टेंट के साथ आता है, जिसमें Amazon Alexa और Samsung का Bixby शामिल हैं। इस टीवी में Auto Hot Spot और Live Cast जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक पर्सनल कम्प्यूटर मोड भी दिया गया है, जिसके जरिए आप इसका इस्तेमाल यूज़र डॉक्यूमेंट और अन्य कामों को क्लॉड के जरिए कर सकता है।

सैमसंग ने इसमें स्ट्रीमिंग ऐप जैसे Amazon Prime Video, Netflix, और Zee5 के लिए कॉन्टेंट गाइड सपोर्ट पेश किया है। टीवी के रिमोट में भी आपको इन ऐप्स को समर्पित बटन दिखेगा।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT Neo 6 में होगी 100W चार्जिंग, 32MP सेल्‍फी कैमरा के साथ लॉन्चिंग जल्‍द
  2. Vivo Y36s आया गूगल प्ले कंसोल पर नजर, Dimensity 6020 SoC, 6GB RAM के साथ देगा दस्तक
  3. 33W पावर, बिल्ट इन केबल के साथ Xiaomi Power Bank 20000mAh लॉन्च,जानें खासियतें
  4. Flipkart पर Big Saving Days Sale से पहले ही मिल रहा iPhone 14, iPhone 12 पर तगड़ा डिस्काउंट
  5. 50 हजार से सस्ते में Samsung Galaxy S23 5G खरीदने का मौका, लिमिटेड पीरियड के लिए तगड़ा डिस्काउंट
  6. BSNL के 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 8 लाख पर पहुंची, 5G नेटवर्क लॉन्च करने की भी तैयारी
  7. भारत में पिछले वित्त वर्ष में हुई 131 अरब UPI ट्रांजैक्शंस, PhonePe की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. चीन में जल्द दिखाई देगी उड़ने वाली कार!
  9. HTC U24 सीरीज मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  10. iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »