Samsung ने लॉन्च किए सात नए स्मार्ट टीवी, कीमत 20,900 से शुरू

सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 के 43 इंच मॉडल की कीमत भारत में 44,400 रुपये है, जबकि इसका 50 इंच वाला वेरिएंट 60,900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung ने लॉन्च किए सात नए स्मार्ट टीवी, कीमत 20,900 से शुरू

Samsung ने लॉन्च किए 7 नए स्मार्ट टीवी

ख़ास बातें
  • Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 में 5 स्क्रीन साइज़ में लॉन्च
  • Samsung Unbox Magic 3.0 में Office 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • सैमसंग अनबॉक्स मैज़िक दो स्क्रीन साइज़ में हुआ है लॉन्च
विज्ञापन
Samsung ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए बुधवार को दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए। ये हैं Samsung Crystal 4K UHD 2020 और Unbox Magic 3.0 सीरीज़। सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 के मॉडल्स बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आए हैं, जिनमें डायनमिक क्रिस्टल डिस्प्ले और क्रिस्टल 4K प्रोसेसर जैसे फीचर्स शामिल हैं। अनबॉक्स मैज़िक 3.0 सीरीज़ की बात करें, तो इसे होम इंटरटेनमेंट और वर्क फ्रॉम होम कल्चर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आपको OTT ऐप्स के साथ-साथ Office 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।
 

Samsung Crystal 4K UHD TV 2020, Unbox Magic 3.0 smart TVs price in India availability details

सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 के 43 इंच मॉडल की कीमत भारत में 44,400 रुपये है, जबकि इसका 50 इंच वाला वेरिएंट 60,900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें आपको एक 55 इंच का मॉडल भी मिलेगा, जिसकी कीमत 67,900 रुपये है। एक 65 इंच का वर्ज़न होगा जिसकी कीमत 1,32,900 रुपये है और अंत में Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 का एक 75 इंच का विकल्प भी मौजूद है, जिसको खरीदने के लिए आपको 2,37,900 रुपये चुकाने होंगे। दूसरी ओर Unbox Magic 3.0 रेंज की बात करें, तो इसकी शुरुआत महज 20,900 रुपये से होती है। यह दाम 32 इंच के वेरिएंट का है। वहीं, इसका एक 43 इंच का भी मॉडल है, जिसकी कीमत 41,900 रुपये है।

Samsung retail partner स्टोर्स पर आने वाले दिनों में नए सैमसंग स्मार्ट टीवी की बिक्री शुरू हो जाएगी। ग्राहकों को इसमें My Samsung My EMI ऑफर प्राप्त होगा, 32 इंच के वेरिएंट की मासिक किश्त 990 रुपये से शुरू होगी, 43 इंच के वेरिएंट की किश्त 1,190 रुपये से शुरू होगी और 49 इंच से ऊपर के मॉडल्स पर 1,990 रुपये किश्ते शुरू होंगी। सैमसंग ने HDFC Bank, ICICI Bank, Federal Bank, और SBI Bank के कार्ड धारकों के लिए 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का भी ऐलान किया है। इसके अलावा, टीवी पर दो साल की वारंटी मिलेगी, जिसमें एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी होगी और पैनल पर एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी प्राप्त होगी।
 

Samsung Crystal 4K UHD TV 2020 specifications, features

सैमसंग क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी 2020 रेंज कई स्क्रीन साइज़ के साथ आती है, जिसकी शुरुआत 43 इंच से होकर 75 इंच तक जाती है। इन नए मॉडल में डायनमिक क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल फीचर किया गया है, जिसमें डुअल एलईडी बैकलाइटिंग मौजूद है। टीवी में मल्टी-व्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे आप स्क्रीन को दो भागों में बांट कर सकते हैं और अलग-अलग वॉल्यूम आउटपुट कंट्रोल के साथ दो वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग ने इन स्मार्ट टीवी में थ्री-साइड बेजल-लेस डिज़ाइन दिया है।

यह प्रीलोडेड Ambient Mode के साथ आया है, जिससे नए सैमसंग टीवी में आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों को कोलाज में देख सकते हैं या फिर स्लाइड शो में। इसके अलावा इसमें एक टैप व्यू विकल्प भी दिया गया है, जो कि एक टैप में आपके स्मार्टफोन से कॉन्टेंट टीवी में उपलब्ध कराएगा। साथ ही यह टीवी स्मार्ट अडैप्टिव साउंड फीचर के साथ आया है, जो कि Algorithm सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए कॉन्टेंट के आधार पर साउंड लेवल को एडजस्ट करेगा। इस टीवी के साथ आपको एक क्लिन केबल सॉल्यूशन भी मिलेगा, जिससे टीवी से केबल से कनेक्टिड भी रहेगा और वह स्टैंड में छूपा भी रहेगा।
 

Samsung Unbox Magic 3.0 specifications, features

सैमसंग अनबॉक्स मैज़िक 3.0 रेंज 32 और 43 इंट स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। यह कई यस असिस्टेंट के साथ आता है, जिसमें Amazon Alexa और Samsung का Bixby शामिल हैं। इस टीवी में Auto Hot Spot और Live Cast जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक पर्सनल कम्प्यूटर मोड भी दिया गया है, जिसके जरिए आप इसका इस्तेमाल यूज़र डॉक्यूमेंट और अन्य कामों को क्लॉड के जरिए कर सकता है।

सैमसंग ने इसमें स्ट्रीमिंग ऐप जैसे Amazon Prime Video, Netflix, और Zee5 के लिए कॉन्टेंट गाइड सपोर्ट पेश किया है। टीवी के रिमोट में भी आपको इन ऐप्स को समर्पित बटन दिखेगा।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. स्पैम कॉल्स को रोकने में नाकाम होने पर Airtel, Reliance Jio, BSNL पर लगा भारी जुर्माना
  2. Oppo की Find X8 Ultra के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  3. Lenovo ने लॉन्च किया स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100-इंच साइज में दिखाएगा फुल HD सिनेमा! जानें कीमत
  4. Honor Magic 7 RSR Porsche Design: लॉन्च हुआ 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
  5. PAN 2.0 Scam Alert! इस ईमेल में गलती से भी न करें भरोसा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
  6. क्या आपको भी सुनाई दे रही है फ्रॉड से बचने वाली कॉलर ट्यून? जानें क्या है सरकार की नई पहल
  7. OnePlus जल्द लॉन्च करेगी 12GB रैम, Dimensity 8350 SoC वाला टैबलेट! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  8. MediaTek Dimensity 8400 SoC हुआ लॉन्च, एडवांस AI टेक्नोलॉजी और बेहतर गेमिंग का करता है दावा
  9. Asus V16 गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले, Core i7 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Oppo Reno 13, Reno 13 Pro का हुआ खुलासा, कलर ऑप्शन के साथ जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »