Redmi Smart TV X 75-इंच मॉडल को चीन में लॉन्च किया गया था। नया वेरिएंट 55 इंच और 65 इंच मॉडल के साथ लाइनअप में जुड़ गया है। Redmi Smart TV X का लेटेस्ट टॉप-एंड वेरिएंट डुअल 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, MEMC (मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपेंसेशन), एचडीएमआई 2.1 इंटरफेस, डॉल्बी विजन एटमॉस और 4K रेजोल्यूशन जैसी फीचर्स के साथ आता है। एंड्रॉयड टीवी फ्रीसिंक प्रीमियम को भी सपोर्ट करता है। यह 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है और 3GB रैम के साथ-साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है।
Redmi Smart TV X 75-inch price
Xiaomi की ऑफिशिअल चीनी
वेबसाइट ने नए Redmi Smart TV X मॉडल की कीमत और उपलब्धता के बारे में नहीं बताया है। यह फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट
JD.com पर लिस्टेड है। वेबसाइट के मुताबिक Redmi Smart TV X 75-inch की कीमत CNY 4,999 (करीब 59,300 रुपये) है। स्मार्ट टीवी अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।
Redmi Smart TV X 55-inch की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) है, जबकि
Redmi Smart TV X 65-inch की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। Redmi TV को सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि टीवी सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Redmi Smart TV X 75-Inch specifications
नया Redmi Smart TV X मॉडल 75 इंच का अल्ट्रा-एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) डिस्प्ले 8ms रेस्पोन्स टाइम, 16: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 94 प्रतिशत कलर गेमट वैल्यू और 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ है। टीवी में मेटल बिल्ट है और यह तेज गति वाले गेमिंग के दौरान बेहतर पिक्चर के लिए एएमडी के फ्रीसिंक प्रीमियम को सपोर्ट करता है। Redmi स्मार्ट टीवी X में 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC तकनीक है जो मोशन ब्लर को कम करने में मदद करती है।
Android TV डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार इन-बिल्ट स्पीकर के साथ आता है। इसमें दो डक्ट हैं, एक 2x0.38L साउंड केविटी वाला एक सीलबंद बॉक्स, और 2x12.5W का कुल आउटपुट है।
टीवी के MediaTek MTK 9650 प्रोसेसर को 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर गया है जो डिवाइस को पावर देता है। Redmi स्मार्ट टीवी X 75-इंच मॉडल मीडियाटेक के AI-PQ और AI-AQ पिक्चर और ऑडियो एन्हांसमेंट के लिए सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक AV पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ पोर्ट, एक RJ-45 पोर्ट, ATV/ DTMB, और चार माइक्रोफोन हैं जो फार-फील्ड वॉयस को सपोर्ट करते हैं। इस नए मॉडल का वजन 28.2 किलोग्राम है।