Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने Redmi Max 100 इंच Ultra-HD LED TV को भी गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्ट टीवी में 100 इंच की 4K स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Redmi Max 100 इंच स्मार्ट टीवी में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में HDMI पर वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्ट टीवी- डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 30W के स्पीकर से लैस है।
Redmi Max 100 इंच टीवी के प्राइस और उपलब्धता
Redmi Max 100 इंच टीवी की
कीमत 19,990 युआन (लगभग 2,39,500 रुपये) है। यह ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Redmi Max 100 इंच टीवी को कंपनी की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है। चीन में इसकी बिक्री 6 अप्रैल से शुरू होगी। Xiaomi ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह टीवी इंडिया समेत बाकी मार्केट्स में कब उपलब्ध होगा।
कंपनी ने पिछले साल Redmi Max 86 इंच टीवी को चीन में 7,999 युआन (लगभग 95,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था।
Redmi Max 100 इंच टीवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Redmi Max 100 इंच स्मार्ट टीवी में 4K IPS पैनल लगा है, जिसमें (3,840x2,160 पिक्सल) रेजॉलूशन है। यह टीवी 120Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डॉल्बी विजन, आईमैक्स एन्हांस्ड और HDR सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्ट टीवी 178 डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है। मौजूदा जेनरेशन के गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर यह लैग, टियरिंग और फ्रीजिंग को कम करता है, क्योंकि इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है।
यह स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यह टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और 30W स्पीकर से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें Wi-Fi 6, 3 HDMI पोर्ट (एक HDMI 2.1 पोर्ट), दो USB पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। चीन में बिक रहे कंपनी के बाकी टीवी मॉडल्स की तरह यह भी MIUI टीवी के एक वर्जन पर चलता है।