जापान की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मेकर Panasonic की ओर से भारत में नया OLED TV टीवी लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे LZ950 OLED TV के नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज में आता है और यह Android OS समेत Dolby Atmos के साथ-साथ DTS स्टूडियो साउंड से भी लैस है। इसमें होम थियेटर भीतर ही दिया गया है जिसमें ट्वीटर भी मौजूद हैं। टीवी में बेजल रहित स्लीक डिजाइन है। इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Panasonic LZ950 OLED TV की कीमत
Panasonic के LZ950 OLED TV की कीमत भारत में 1,99,990 रुपये से शुरू है। इसे कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। साथ ही यह मुख्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा, ऐसा कंपनी की ओर से कहा गया है।
Panasonic LZ950 OLED TV के स्पेसिफिकेशंस
पेनासॉनिक एलजेड950 ओएलईडी टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन का इस्तेमाल कंपनी ने किया है जो कि केवल 4.5mm मोटी है। यानि कि एक स्मार्टफोन के हेडफोन जैक से बस यह 1mm मोटी है।
एंडिफ की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीन पर बेजल्स नहीं दिए गए हैं। इमेज प्रोसेसिंग के लिए यह टीवी स्टूडियो कलर इंजन के साथ आता है जिसमें 4K डिस्प्ले सपोर्ट है।
इसमें कंपनी ने 4K अप कनवर्टर दिया है जिसकी मदद से यह खराब क्वालिटी वाले कंटेंट को भी 4K तक लाने की कोशिश करता है। माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत इसमें स्पीड वाले कंटेंट में कंट्रास्ट रेश्यो अच्छा बना रहता है, ऐसा कंपनी की ओर से कहा गया है।
Panasonic टीवी में Android OS दिया गया है। इसके साथ ही यह टीवी हेक्सा ड्राइव, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी को IoT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसे अलग अलग तरह के डिवाइसेज की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।