OnePlus TV U1S की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। इतना ही नहीं इस टीवी की कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक होने की खबर है। OnePlus TV U1S को तीन स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। इस टीवी सीरीज के बारे में ताजा जानकारी इसकी कीमत को लेकर आ रही है जिसे Twitter पर अभिषेक यादव के अकाउंट से लीक किया गया है। इसमें टीवी की कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताई गई हैं।
OnePlus TV U1S के बारे में लीक इस जानकारी के मुताबिक, इसके 50 इंच मॉडल की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। जबकि इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 42,999 रुपये हो सकती है। वहीं इस सीरीज के अन्तिम साइज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये हो सकती है। हालांकि वन प्लस की ओर से इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी या टिप्पणी अभी तक सामने नहीं आई है। लीक हुई ये कीमतें किस हद तक कम्पनी के द्वारा निर्धारित की गई कीमतों से मेल खाती हैं यह टीवी सीरीज लॉन्च के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।मगर ट्विटर पर अभिषेक यादव के अकाउंट से लीक हुई इसकी कीमत की जानकारी से एक अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है।
OnePlus TV U1S सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि एक महीने के अंदर अंदर ही कंपनी इस टीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है।
लीक पर आधारित जानकारी के मुताबिक इस टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स वाली 4K डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसमें 93 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमॉट हो सकता है और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। स्क्रीन में डायरेक्ट एलईडी (DLED) पैनल देखने को मिल सकता है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है। इस टीवी में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक का चिपसेट दिया जा सकता है और 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसके रिमोट में NFC फीचर का सपोर्ट भी हो सकता है। टीवी Android TV 10 सपोर्ट के साथ आ सकता है।
इस टीवी में अग्रणी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। साथ ही बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, अमेजॉन एलेक्सा आदि स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकती हैं। वहीं कंपनी के OnePlus Watch control और OnePlus Buds का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
साउंड के लिए टीवी में 30 वॉट के Dynaudio स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ड्यूल बैंड वाइ-फाइ, ब्लूटुथ 5.0, eARC के साथ एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट्स देखने को मिल सकते हैं।