Flipkart ने Nokia Smart TV रेंज में विस्तार करते हुए छह नए मॉडल पेश किए हैं, जिनकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स Disney+ Hotstar, Netflix और YouTube जैसी स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करते हैं और इसमें 48 वॉट साउंडबार दिया गया है, जो कि जापानी ब्रांड Onkyo द्वारा संचालित है। इसके अलावा, नए नोकिया स्मार्ट टीवी में यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स के साथ-साथ 4K, फुल-एचडी और एचडी-रेडी विकल्प मौजूद हैं। साथ ही इन टीवी में HDR10 और micro dimming जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया स्मार्ट टीवी रेंज में अधिकतम 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और यह Android 9 Pie पर काम करते हैं।
Nokia Smart TV range price in India
नोकिया स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है, यह दाम टीवी के 32 इंच एचडी-रेडी का है। इसके 43 इंच फुल-एचडी की कीमत 22,999 रुपये है। 43 इंच के 4K (Ultra HD) की कीमत 28,999 रुपये है, वहीं 50 इंच 4K टीवी की कीमत 33,999 रुपये है। 55 उंच के 4K टीवी की कीमत 39,999 रुपये है और 65 इंच के 4K टीवी की कीमत 59,999 रुपये है। यह सभी टीवी 16 अक्टूबर से
Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जो कि Flipkart Big Billion Days Specials का हिस्सा हैं।
Nokia Smart TV 32-inch HD-ready specifications
Nokia Smart TV 32-inch एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है, जिसमें एचडी (1,366x768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और MaxBrite डिस्प्ले के साथ micro dimming और 3,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। यह टीवी 39 वॉट Onkyo साउंडबार के साथ आता है, जिसमें 24 वॉट QuatroX स्पीकर्स और 15 वॉट tweeters मौजूद हैं। इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है और यह क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्वाड-कोर माली जीपीयू भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। इस टीवी के रिमोर्ट में Netflix और Zee5 को समर्पित हॉटकीज़ भी दी गई है।
Nokia Smart TV 43-inch full-HD specifications
Nokia Smart TV 32-inch की तरह
Nokia Smart TV 43-inch भी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है। इस टीवी में भी 39 वॉट Onkyo साउंडबार दिया गया है, साथ ही इसमें भी दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। हालांकि, इसका MaxBrite डिस्प्ले फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। नोकिया ने इसमें भी micro dimming और 3,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है।
Nokia Smart TV 43-inch 4K specifications
Nokia Smart TV 43-inch 4K का मॉडल MaxBrite डिस्प्ले अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। नोकिया ने इसमें भी micro dimming और 5,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। यह टीवी भी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। इस टीवी में भी 39 वॉट Onkyo साउंडबार दिया गया है, जिसमें 24 वॉट स्पीकर्स और 15 वॉट tweeters मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।
Nokia Smart TV 50-inch 4K specifications
Nokia Smart TV 50-inch 4K मॉडल भी MaxBrite डिस्प्ले अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें भी क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम व 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में 48 वॉट साउंडबार दिया गया है, जिसमें 30 वॉट स्पीकर्स और 18 वॉट tweeters मौजूद हैं। इसमें Dolby Audio सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।
Nokia Smart TV 55-inch 4K specifications
50 इंच मॉडल की तरह ही
Nokia Smart TV 55-inch 4K भी MaxBrite डिस्प्ले अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 420 निट्स है। इसमें भी क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में भी 48 वॉट साउंडबार दिया गया है, जिसमें 30 वॉट स्पीकर्स और 18 वॉट tweeters मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।
Nokia Smart TV 65-inch 4K specifications
Nokia Smart TV 65-inch 4K में भी भी MaxBrite डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 सपोर्ट दिया गया है। इसकी भी अधिकतम ब्राइटनेस 420 निट्स है। इसमें भी क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में भी 48 वॉट साउंडबार दिया गया है, जिसमें 30 वॉट स्पीकर्स और 18 वॉट tweeters मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।