Nokia ने भारतीय बाजार में कई नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी (Android Smart TV) पेश किए हैं। ये सभी मॉडल कंपनी की 2022 स्मार्ट टीवी रेंज शामिल हैं। इसमें कुल मिलाकर 5 टीवी हैं, जिनकी रेंज 32 इंच HD मॉडल से लेकर 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी तक है। आइए इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nokia स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले शुरुआत हाई एंड मॉडल से करते हैं तो Nokia TV तीन स्क्रीन साइज में 4K रेजॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल शामिल हैं। इन सभी मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3840 x 2160 रेजॉल्यूशन मिलता है। इसके साथ ही ये तीनों टीवी MEMC टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा नए टीवी HDR10 और Dolby Vision का भी सपोर्ट करते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इन तीनों स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इन तीनों स्मार्ट टीवी में 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
वहीं अब बात करें स्टैंडर्ड मॉडल की तो सैमसंग के 32 इंच मॉडल में 1366 x 768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, जबकि 40 इंच मॉडल फुल HD रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। डिस्प्ले लोकल कंट्रास्ट सपोर्ट के साथ 270 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करने की क्षमता रखता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इन टीवी में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो ये स्मार्ट टीवी क्वाड कोर CPU पर काम करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ये सभी स्मार्ट टीवी Andrid TV 11 OS पर काम करते हैं। साउंड सिस्टम की बात करें तो इनमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W स्पीकर दिए गए हैं। वहीं इनमें ड्यूल बैंड वाईफाई और रिमोट में लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए हॉटकी भी दी गई हैं।
Nokia स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Nokia TV 2022 32 इंच मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है, वहीं 40 इंच मॉडल की कीमत 21,990 रुपये है। वहीं 43 इंच 4K मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 50 इंच मॉडल की कीमत 33,990 रुपये है। जबकि 55 इंच वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो इन स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।