Xiaomi के Mi TV Stick की अभी आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है और यह प्रोडक्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AliExpress और Gearbest पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग में प्रोडक्ट संबंधी सभी जानकारी दी गई है, साथ ही इसमें प्रोडक्ट की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इन तस्वीरों में मी टीवी स्टिक अनबॉक्स सीरीज़ भी शामिल है। लिस्टिंग में जानकारी मिली है कि मी टीवी स्टिक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, एक फुल-एचडी और दूसरी 4K। इसके अलावा यह एंड्रॉयड टीवी पर काम करेगा, साथ ही इसमें लोकप्रिय गेम्स और ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।
Mi TV Stick price and availability
मी टीवी स्टिक पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, पिछले महीने एक
रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इस डिवाइस की जानकारियों का खुलासा किया गया था। हालांकि, लेटेस्ट लिस्टिंग की बात करें तो Xiaomi Mi TV का फुल-एचडी वर्ज़न
AliExpress पर Stick $65 (लगभग 4,900 रुपये) के साथ लिस्ट है। जबकि 4K वर्ज़न
Gearbest पर $133 (लगभग 10,100 रुपये) के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले GoogleChromecast.com द्वारा दी गई थी।
AliExpress की लिस्टिंग में काफी विस्तृत जानकारी दी गई है, इसके अलावा डिवाइस अन-बॉक्सिंग की तस्वीरें भी दी गई हैं जिससे संकेत मिलता है कि यह लिस्टिंग सही है और जल्द ही इस प्रोडक्ट को आधिकारिक रूप से पेश किया जा सकता है। दिलचस्प बात तो यह है कि मी टीवी स्टिक वेबसाइट पर पहले से ही खरीद के लिए उपलब्ध है, हालांकि Gearbest लिस्टिंग के अनुसार इसकी शीपिंग 30 जून के बाद ही शुरू की जाएगी।
Mi Box 4K भारत में 3,499 रुपये की कीमत में पहले से ही लॉन्च किया जा चुका है, मी टीवी स्टिक केवल एंड्रॉयड टीवी पर ही काम करता है और इसमें पैचवॉच लॉन्चर भी नहीं दिया गया है। शाओमी मी बॉक्स 4के कॉम्पिटिशन को देखते हुए भारत में मी टीवी स्टीक के फुल एचडी वर्ज़न को AliExpress लिस्टिंग की तुलना में भारत में कम कीमत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, फिलहाल इसके भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi TV Stick specifications, features
लिस्टिंग और तस्वीरों के जरिए मी टीवी स्टिक के कई स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है। एंड्रॉयड टीवी 9 पाई और फुल एचडी व 4के वेरिएंट के अलावा, यह डिवाइस क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, ऐप्स व ऐप्स डेटा के लिए 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और ब्लूटूथ वॉयस रिमोट से लैस होगा, जो आपको गूगल असिस्टेंट एक्सेस करने की सुविधा देगा। इस रिमोट पर Netflix और Amazon Prime Video के लिए हॉटकी दिया गया है। 4K वेरिएंट के लिए Gearbest लिस्टिंग के अनुसार, यह 2 जीबी रैम और एचडीआर सपोर्ट से लैस होगा।
Mi TV Stick के फॉर्म फैक्टर से साफ है कि इसे डायरेक्टली टीवी के HDMI पोर्ट से प्लग-इन किया जा सकता है, इस्तेमाल के दौरान यह टीवी के पीछे छिपा होगा। इस डिवाइस को अपने खुद के पावर सोर्स की जरूरत होगी, बॉक्स में एक अडैप्टर के साथ यूएसबी केबल दिया गया है, माना जा रहा है कि इसकी सहायता से मी टीवी स्टिक को डायरेक्टली यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट किया जा सकेगा।