कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Lumio ने भारत में Lumio Arc 5 और Arc 7 प्रोजेक्टर्स को लॉन्च किया है। इन प्रोजेक्टर्स में Google TV और Netflix ऐप के लिए सपोर्ट है। हाल ही में Lumio ने Vision 7 और Vision 9 स्मार्ट टेलीविजंस को पेश किया था।
Lumio Arc 5 और Arc 7 का प्राइस, उपलब्धता
कंपनी के Arc 5 का
प्राइस 19,999 रुपये और Arc 7 का 34,999 रुपये का है। ई-कॉमर्स साइट Amazon की Prime Day सेल में 12 जुलाई को Arc 7 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल के दौरान Lumio Arc 7 का प्राइस 29,999 रुपये (कार्ड ऑफर्स सहित) होगा। Lumio Arc 5 की बिक्री जुलाई के अंतिम सप्ताह में एमेजॉन पर होगी।
Arc 5 और Arc 7 के स्पेसिफिकेशंसइन LED
प्रोजेक्टर्स पर 1080p रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो देखे जा सकते हैं। Arc 5 प्रोजेक्टर 100 इंच की स्क्रीन को सपोर्ट करता है और Arc 7 में 120 इंच तक की स्क्रीन के लिए सपोर्ट मिलता है। Arc 5 में 200 ANSI ल्युमन्स की ब्राइटनेस और Arc 7 में 400 ANSI ल्युमन्स का लाइट आउटपुट है। ऑडियो के लिए Arc 5 में 5 W और Arc 7 में 8 W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इन दोनों प्रोजेक्टर्स में Lumio का Arc Light इंजन है। Lumio का दावा है कि ये प्रोजेक्टर्स पूरी तरह सील्स और डस्ट-प्रूफ हैं। Lumio Arc 5 और Arc 7 दोनों Google TV और Netflix के लिए सर्टिफाइड हैं। इसके अलावा ये सभी प्रमुख ओवर-द-टॉप (OTT) ऐप्स को सपोर्ट करते हैं।
इन दोनों प्रोजेक्टर्स में 16:9 की ऑस्पेक्ट रेशो, 41.9 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज और HDR10 के लिए सपोर्ट है। इनमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek MT9630 दिया गया है। इन प्रोजेक्टर्स में 2 GB का RAM और 16 GB की इंटरनल स्टोरेज है। ये MPEG-2, MPEG-4, H.264, H.265 (HVEC), VP8, VP9 और AV1 वीडियो कोडेक्स को 1,080 p के रिजॉल्यूशन और 60 fps तक पर सपोर्ट करते हैं। इनमें FLAC, Dolby Digital और Dolby Digital Plus सहित प्रमुख ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्ट है। ये प्रोजेक्टर्स Smooth Trapezoidal Recalibration, ऑटो-कीस्टोन करेक्शन और इंस्टेंट ऑटोफोकस जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth, HDMI और USB 2.0 के विकल्प हैं।