Android Oreo होगा गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम
गूगल ने सोमवार को बताया किस कंपनी के एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के आने वाले वर्ज़न को ओरियो कहा जाएगा। गूगल ने किसी मिठाई के नाम सॉफ्टवेयर वर्ज़न को रखने की परंपरा कायम रखी है। माउंटेन व्यू की इस कंपनी ने कहा कि साझेदार निर्माताओं के लिए AOSP कोड जारी कर दिया गया है।