LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 (CES) से पहले एक अल्ट्रा थिन प्रीमियम वायरलेस ओएलईडी टीवी LG OLED evo W6 पेश कर दिया है।
Photo Credit: LG
LG OLED evo W6 में Alpha 11 AI प्रोसेसर है।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 (CES) से पहले एक अल्ट्रा थिन प्रीमियम वायरलेस ओएलईडी टीवी LG OLED evo W6 पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम ट्रू वायरलेस टीवी है। लास वेगास में एक मीडिया प्रीव्यू के दौरान इसका खुलासा हुआ। इस टीवी की मोटाई सिर्फ 9 मिमी है। इसका डिजाइन ऐसा है कि यह आसानी से दीवार पर फिट हो सकता है। इस टीवी को लग्जरी होम-थिएटर लवर और गेमर्स को देखते हुए डिजाइन किया गया है जो कि साफ और केबल फ्री सेटअप प्रदान करता है।
LG OLED evo W6 टीवी एलजी के Alpha 11 AI प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें हाइपर रेडिएंट कलर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अधिक पीक ब्राइटनेस और बेहतर विजिबिलिटी के लिए रिफ्लेक्शन कम करने वाली प्रीमियम कोटिंग है, जिससे तेज रोशनी वाले कमरों में भी बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। गेमिंग लवर्स के लिए एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक प्रीमियम, एएलएलएम और 0.1 मिलीसेकंड का रिस्पॉन्स टाइम शामिल किया गया है।
LG के अनुसार, OLED evo W6 में डिस्प्ले, मदरबोर्ड, पावर बोर्ड और स्पीकर एक ही स्लिम बॉडी में इंटीग्रेटेड हैं, जिससे भारी केसिंग और नजर आने वाले केबल्स की जरूरत नहीं रहती है। बाहरी डिवाइस LG के कॉम्पैक्ट जीरो कनेक्ट बॉक्स से कनेक्ट होते हैं, जो 165Hz तक रेट पर 4K वीडियो ट्रांसमिट करता है। OLED evo W6 माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और गूगल जेमिनी इंटीग्रेशन के साथ आता है। यह टीवी अपग्रेडेड वेबओएस प्लेटफॉर्म पर काम करता है। मिनिमलिस्ट डिजाइन, वायरलेस टेक्नोलॉजी और एआई बेस्ड फीचर्स के साथ यह एक प्रीमियम टीवी बनता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Buds Air 8 TWS ईयरफोन्स Rs 3,799 में लॉन्च, 58 घंटे की बैटरी के साथ Hi-Res ऑडियो!
CES 2026: JBL Sense Pro और Sense Lite TWS ईयरफोन्स लॉन्च, बिना कान बंद किए सुनाएंगे म्यूजिक!