LG ने अपने 8K 97 इंच बड़े टीवी का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से इसकी जानकारी मिली है। डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार और विस्तार हो रहा है, जिसके चलते पैनल की लागत भी कम होती जा रही है। जिसके चलते बड़ी स्क्रीन और हाई रेजॉल्यूशन टीवी लोगों तक पहुंच रहे हैं। Samsung ने खासतौर पर हाल ही में काफी बेहतर मॉडल जारी किए हैं। हालांकि सभी कंपनियों को उतना फायदा नहीं मिल रहा है। यहां हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gizmochina के अनुसार, LG ने OLED 8K 97 इंच अल्ट्रा लार्ज टीवी निर्माण को रोकने फैसला किया है। कंपनी का सबसे बड़ा OLED टीवी 97 इंच मॉडल बीते साल से अपने 4K रेजॉल्यूशन पर ही बरकरार रहेगा। इसके अलावा 8K मॉडल को रिलीज करने का कोई अलग प्लान नहीं बनाया है। Samsung ने मुकाबले में इस साल फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर 98 इंच Neo QLED 8K TV पेश किया। ऐसा लगता है कि LG , अल्ट्रा-लार्ज टीवी रेजॉल्यूशन के मामले में वेट एंड सी विजन को अपना रहा है, यानी कि वह यह देख रहा कि यूजर्स का इसके प्रति कैसा रिस्पॉन्स रहता है।
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक,
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंटरनल तौर पर 97 इंच OLED 8K टीवी पेश नहीं करने का फैसला लिया है। इस मामले में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने इस माह के शुरू में हुए बड़े टेक इवेंट
CES 2023 में कहा था कि फिलहाल प्रोडक्ट को बनाने या जारी करने का कोई प्लान नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि "वर्तमान में 97 इंच OLED TV 8K प्रोडक्ट पेश करने का कोई प्लान नहीं है।" आगे कहा कि "हम देखेंगे कि ग्राहक वर्तमान में मौजूद 97 इंच OLED TV 4K प्रोडक्ट का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं और फीचर्स में सुधार की कोशिश करेंगे।” इसके साथ ही "गैरे जरूरी रेजोल्यूशन कॉम्पिटीशन के बजाय, हम वायरलेस टेक्नोलॉजी जैसे अन्य फीचर्स में सुधार करने पर फोकस करेंगे।"
अल्ट्रा-लार्ज टीवी रेजॉल्यूशन मार्केट में
LG Electronics 8K OLED 97 इंच टीवी को तैयार करने और जारी करने के लिए वेट एंड सी विजन को अपनाएगा। मार्केट के रुझान और यूजर्स की पसंद को देखा जाएगा। यह फैसला सिर्फ रेजोल्यूशन के बजाय कुल मिलाकर यूजर्स की सुविधाओं में सुधार पर एलजी के फोकस को भी दिखाता है।