Lenovo Smart Clock Essential को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिजिटल क्लॉक है, जो कि गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। इस क्लॉक को पिछले साल सितंबर महीने में यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह साल 2019 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lenovo Smart Clock का वाटरडाउन वर्ज़न है। लेनोवो स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल के फीचर्स की बात करें, तो यह इज़ी-टू-रीड LED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें रियल टाइम जानकारियां मिलती है जैसे कि मौसम व तापमान की जानकारी आदि। इस क्लॉक में एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है, ताकि डिस्प्ले की ब्राइटनेस अपने-आप एडजस्ट हो सके।
Lenovo Smart Clock Essential price in India, availability
Lenovo Smart Clock Essential की कीमत भारत में 4,499 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 19 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसे आप
Flipkart और Lenovo.com से खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको सॉफ्ट टच ग्रे कलर मिलेगा। इसकी सेल ऑफलाइन माध्यम पर भी उपलब्ध होगी।
Lenovo Smart Clock Essential specifications
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल में 4 इंच एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें Amlogic A113X प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ आपको 4 जीबी रैम और 512 एमबी eMMC स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा, यह क्लॉक 1.5 इंच के स्पीकर के साथ आती है जिसकी अधिकतम पावर 3 वॉट है। इसमें आपको दो माइक्रोफोन मिलेगा। इस क्लॉक में इनबिल्ट नाइट लाइट दी गई है, जो कि 31 lumens की ब्राइटनेस देती है। यह लाइट आपको रात के अंधेरे में मदद करेगी। साथ ही इसमें इंटीग्रेट यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, जिससे आप फोन व अन्य डिवाइस को चार्ज पर लगा सकते हैं।
Lenovo ने इसमें माइक्रोफोन म्यूट टॉगल दिया है, जो कि जरूर न पड़ने पर माइक्रोफोन को डिसेबल करने में मदद करेगा
इसका इस्तेमाल अलार्म सेट करने के लिए भी किया जा सकता है। यह क्लॉक आपके अगले दिन के कैलेंडर दिन के आधार पर आपको स्मार्ट अलार्म सेट करने की भी अनुमित देता है। इसमें सनराइज़ अलार्म भी दिया गया है, जो कि डिस्प्ले को धीरे-धीरे कलर और ब्राइटनेस देता है।
Lenovo Smart Clock Essential में कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए वाई-फाई 802.11ac और ब्लूटूथ वी5.0 मौजूद है। क्लॉक का माप 121x64x83mm है और वज़न 240 ग्राम है।