Huawei ने चीन में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी Huawei Smart TV V5 98 इंच पेश किया है। नया मॉडल मौजूदा 75 इंच और 85 इंच वेरिएंट के साथ शामिल हो गया है। यह टीवी यूजर्स को एक बड़ी स्क्रीन पर विजुअल प्रदान करता है। यह टीवी वर्तमान में VMall पर उपलब्ध है। यहां हम आपको Huawei Smart TV V5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Smart TV V5 Price
Huawei Smart TV V5 की कीमत 36,999 युआन (लगभग 4,33,689 रुपये) है, लेकिन 31 अगस्त तक डिस्काउंट के साथ
34,999 युआन (लगभग 4,10,275 रुपये) हो गई है। Huawei Smart TV V5 वर्तमान में VMall पर उपलब्ध है।
Huawei Smart TV V5 Specifications
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Huawei Smart TV V5 में 98 इंच की Super MiniLED Ultra HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 पीक ब्राइटनेस, 750 निट्स ब्राइटनेस और 95% DCI-P3 कलर गेमट है। यह कंट्रास्ट बढ़ाने के लिए डायरेक्ट बैकलाइट को डाउन करता है। टीवी वाइब्रेंट और डिटेल्ड विजुअल प्रदान करता है। स्मार्ट टीवी Huawei के Honghu Swan 900 चिप पर काम करता है, जिसे HarmonyOS 4 के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए अतिरिक्त कंपोनेंट के साथ ऑडियो को ड्यूल-ड्राइवर स्पीकर सिस्टम से कंट्रोल किया जाता है।
Huawei का नया वायरलेस रिमोट कंट्रोल बेहतर नेविगेशन और कंट्रोल प्रदान करता है। टीवी में कंटेंट ड्यूरेशन कंट्रोल, सीटिंग पोस्चर और डिस्टेंस रिमाइंडर और आई प्रोटेक्शन जैसे AI फीचर्स भी शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में एचडीएमआई 2.0, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट और वॉयस इनपुट और वीडियो कॉलिंग कैपेसिटी वाला एक एआई कैमरा शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 2176.2, लंबाई 1256, मोटाई 65 मिमी और स्टैंड के बिना वजन 63 किलोग्राम है।