कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस हॉटस्टार ने अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की है। इसके लिए यूज़र को हर महीने 199 रुपये चुकाने होंगे। सेवा के तहत कई एक्सक्लूसिव सिनेमा और टीवी शो उपलब्ध होंगे।
इस सेवा को एचबीओ के सुपरहिट शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के छठे सीज़न के साथ लॉन्च किया गया है। यह हॉटस्टार पर अमेरिका में प्रीमियर किए जाने के चंद मिनटों के बाद ही उपलब्ध होगा।
हॉटस्टार की प्रीमियम सर्विस में 36 टीवी शो उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें सिलिकॉन वैली, वीप और द न्यूज़रूम शामिल हैं। फिल्म वाला कैटेलॉग उतना मज़ेदार नहीं नज़र आता। इसमें करीब 70 सिनेमा हैं और सबसे लेटेस्ट फिल्म 2015 की है।
हॉटस्टार के एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पहले से उपलब्ध हैं। इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप पर भी किया जा सकता है। यह मेंबरशिप फिलहाल भारत में ही उपलब्ध है और मासिक शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए ही किया जा सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यूज़र इस सेवा के लिए भुगतान पेटीएम और फ्रीचार्ज़ जैसे डिजिटल वॉलेट से भी कर पाएंगे या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें