अमेजॉन प्राइम Amazon Prime मेंबरशिप की कीमतें 14 दिसंबर से बढ़ाई जा रही हैं। कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है। Amazon Prime की सालाना मेंबरशिप के लिए अब 1499 रुपये देने होंगे। अगर आप इस मेंबरशिप को पुरानी दरों पर लेना चाहते हैं, तो एक दिन का समय बाकी है। कल यानी 13 दिसंबर तक Amazon Prime की सालाना मेंबरशिप को 999 रुपये में लिया जा सकता है। प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, वन-डे शॉपिंग डिलिवरी समेत कई फायदे मिलते हैं। अमेजॉन ने अक्टूबर में आई ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में प्राइम मेंबरशिप की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। तब यह नहीं बताया गया था कि नई कीमतें कब से लागू होंगी। नवंबर में कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी।
ये हैं नए प्लान
Amazon Prime मेंबरशिप की कीमतों में 14 दिसंबर से बदलाव हो रहा है। सभी प्लान पर अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा। 999 रुपये सालाना कीमत वाला इस मेंबरशिप का सबसे पापुलर प्लान अब 1499 रुपये में सब्सक्राइब किया जा सकेगा। तीन महीने वाला प्लान 329 रुपये से बढ़कर 459 रुपये का हो गया है। मंथली सब्सक्रिप्शन जो पहले 129 रुपये का था, उसके लिए अब 179 रुपये देने होंगे।
मौजूदा सब्सक्राइबर्स पर क्या असर
मौजूदा सब्सक्राइबर्स पर फिलहाल कोई असर नहीं होगा। उन्हें प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक सभी फायदे मिलते रहेंगे। 14 दिसंबर के बाद भी जब तक उनका प्लान वैलिड है, उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। वैलिडिटी खत्म होने के बाद सब्सक्राइबर्स को सालाना प्लान के लिए बढ़ी हुई कीमत यानी 1499 रुपये देने होंगे। इसी तरह मंथली और तीन महीने के प्लान को लेने के लिए बढ़ी हुई कीमत देनी होगी।
अमेजॉन प्राइम ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि मौजूदा प्राइम मेंबर की मेंबरशिप पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह पुरानी कीमत पर ही जारी रहेगी। वैलिडिटी खत्म होने पर नई मेंबरशिप के लिए नई कीमत देनी होगी।
अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेने पर अमेजॉन के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से तेज डिलिवरी मिलती है। मेंबर्स को प्राइम सेल के दौरान पहले एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा अमेजॉन के ऐप जैसे- प्राइम वीडियो, ऑडिबल, प्राइम म्यूजिक समेत कई फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।