AKAI ने भारत में नई स्मार्ट TV रेंज पेश की है। इसमें 65 इंच तक डिस्प्ले वाले 4K QLED Google TV आते हैं। डिजाइन बेजल लेस है जिससे ये काफी प्रीमियम दिखते हैं। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इनमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में HDR HLG, Dolby Vision, और Atmos सपोर्ट भी है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी है। आइए जानते हैं कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
AKAI 4K OLED TV price
AKAI 4K OLED TV रेंज में कंपनी ने 43, 50, 55, और 65 इंच डिस्प्ले साइज दिया है। 43 इंच वाले टीवी की कीमत 24,990 रुपये है। 50 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी को 28,990 रुपये में, 55 इंच डिस्प्ले साइज का टीवी 35,990, और 65 इंच डिस्प्ले साइज वाला मॉडल 51,990 रुपये में आता है। इन्हें
Reliance Digital स्टोर से खरीदा जा सकता है।
AKAI 4K QLED TV specifications
AKAI 4K QLED TV में 4K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जिसमें कंपनी ने क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से टीवी में कंटेंट व्यूंग का रिच एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इनमें HDR HLG, Dolby Vision, और Atmos सपोर्ट भी है। ये Google TV प्लेटफॉर्म पर चलते हैं। टीवी में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।
इनमें वॉयस कमांड फीचर भी उपलब्ध है जिसे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट, Wi-Fi, और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इनमें 20 वाट के स्पीकर मिलते हैं। कंपनी इनके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है।