बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) ‘रॉयल पास मंथ 10' अब गेम के अंदर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह ढेर सारे फायदे, वेपन स्किन्स, गियर सेट्स समेत बहुत कुछ ऑफर करता है। इसे ऑनलाइन खेलकर RP पॉइंट्स हासिल करके अनलॉक किया जा सकता है। यह रॉयल पास दो तरह के रिवॉर्ड देता है। इनमें फ्री रिवॉर्ड भी शामिल हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर कमा सकता है और इसके लिए ‘रॉयल पास मंथ 10' को खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, एलीट और एलीट प्लस पास हैं। ये कुछ हटकर ऑफर करते हैं। ‘रॉयल पास मंथ 10' अब लाइव है और अगले चार हफ्तों तक उपलब्ध रहेगा।
BGMI प्लेयर्स, Elite Royale Pass को 360 UC के लिए खरीद सकते हैं। यह इन-गेम करेंसी है। इस पास को खरीदने से प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड, भत्ते और एलीट मिशन पाने की सुविधा मिलेगी। वहीं, Elite Plus Royale Pass की कीमत 960 UC है, यह एलीट पास का सारा कंटेंट ऑफर करता है और प्लेयर्स को 12वीं रैंक तक फौरन एक्सेस देता है।
‘रॉयल पास मंथ 10' कई स्किन सेट लेकर आता है। इनमें कैजुअल स्ट्रो सेट भी शामिल है, जो फ्री टियर का हिस्सा है। रॉयल पास खरीदने वाले प्लेयर पिंक शेल्टर सेट और इनफर्नल शेफ सेट भी कमा सकते हैं। इनफर्नल शेफ सेट इस रॉयल पास का फाइनल रिवॉर्ड है। इसके अलावा, कई एक्सक्लूसिव वेपन स्किन को भी अनलॉक किया जा सकता है। इनमें ब्लू टिंट M16A4, ग्रैफिटी वॉल AKM और पिंक शेल्टर स्कोर्पियन शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्लेयर्स को हर वीक असाइनमेंट का एक अलग सेट मिलेगा, जिससे वह इन रिवॉर्ड्स को अनलॉक करने के लिए RP पॉइंट हासिल कर सकते हैं। जिन प्लेयर्स ने पहले ही मंथ 8 और मंथ 9 रॉयल पास खरीद लिए हैं, उन्हें रॉयल पास मंथ 10 की खरीद पर EZ लाइसेंस कार्ड का रिवॉर्ड दिया जाएगा। यह कार्ड प्लेयर्स को बाकी प्लेयर्स के सामने अगले हफ्ते के मिशन को अनलॉक करने की इजाजत देगा। इसके अलावा, प्लेयर्स को ‘मंथ 10 RP बैज मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल रॉयल पास सेक्शन में आर्केड गेम मोड खेलने के लिए किया जा सकता है। जैसाकि हमने आपको बताया ‘रॉयल पास मंथ 10' अब लाइव है और अगले चार हफ्तों तक उपलब्ध रहेगा।