PUBG Mobile 0.18.0 अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार टीज़ होने के बाद आखिरकार रिलीज हो गया है। आगामी पबजी मोबाइल अपडेट गेम में कई बड़े बदलाव लेकर आता है। पबजी मोबाइल के मिरामार मैप को भी इस अपडेट में कई बड़े बदलाव मिले हैं। मैप में नए लोकेशन, सकड़ो में बदलाव और कुछ नए संसाधन भी जोड़े गए हैं। PUBG Mobile का लेटेस्ट अपडेट गेम में नया हथियार, यूआई में बदलाव, नई मुद्रा और नई स्किन भी लेकर आता है। इसके अलावा पबजी मोबाइल 0.18.0 अपडेट नया रॉयल पास सीज़न 13 लाता है, जो अगले हफ्ते बुधवार यानी 13 मई से उपलब्ध होगा।
PUBG Mobile 0.18.0 update changes
पबजी मोबाइल में Miramar मैप में नई लोकेशन, नई सड़कें और नए संसाधन जोड़े गए हैं। नए लोकेशन का नाम Oasis और Urban Ruins है। इसके अलावा मैप में गोल्डन मिराडो नाम की एक नई गाड़ी के साथ एक नया रेस ट्रैक भी जोड़ा गया है। यह गाड़ी केवल मैप के केवल एक ही स्थान पर मिलती है। जैसा कि हमने टीज़र्स में भी देखा है मिरामार मैप में वेंडिंग मशीनें भी जोड़ी गई है, जिनसे प्लेयर्स एनर्जी ड्रिंक्स और पेनकिलर्स ले सकते हैं। Miramar Map में अब लिंगरिंग सैंडस्टॉर्म इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं, जो मैप में बार बार रेतीले तुफान को लाएंगे।
जैसा कि हमने बताया, PUBG Mobile Royale Pass Season 13 को गेम में 13 मई को जोड़ा जाएगा। यह सीज़न ‘Toy Playground' के नाम से पेश किया जा रहा है। इसके अलावा गेम में चीयर पार्क नाम का एक नया सामाजिक क्षेत्र होगा, जहां 20 खिलाड़ी रियलटाइम चैट कर सकते हैं। ट्रेनिंग ग्राउंड की तरह ही यहां प्लेयर्स अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी कर सकते हैं।
PUBG Mobile 0.18.0 एक नई रिज़ल्ट स्क्रीन और नई करेंसी भी लेकर आता है, जिसका नाम AG (AceGold) होगा। एजी को सिल्वर रिवॉर्ड्स की जगह पेश किया गया है। गेम में नई P90 SMG बंदूक भी जोड़ी गई है, जिसमें सिंगल शॉट, बर्स्ट या फुल ऑटो मोड शामिल हैं। लगभग सभी हथियार अब नए केंटेड साइट्स को सपोर्ट कर सकेंगे। पबजी मोबाइल ने कहा गया है कि डेवलपर्स ने गेम में कई बग्स (समस्याओं) को भी ठीक किया है।
चर्चा में रहे जंगल एडवेंचर गाइड, ईवोग्रोड में ब्लूहोल मोड और कुछ अन्य आगामी फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। उम्मीद है कि Tencent Games इन सभी मोड्स और फीचर्स पर जल्द जानकारी साझा करेगी। इस अपडेट को आप
गूगल प्ले स्टोर और
ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि फिलहाल यह आपको नहीं दिखाई दे रही है तो फिक्र न करें। दिन खत्म होने तक या कुछ समय में यह अपडेट सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा।