PUBG Mobile गेम ने भारत में तहलका मचा दिया था। मोबाइल बैटल रोयाल ने देश में ई-स्पोर्ट्स के भविष्य को चार-चांद लगा दिए थे, लेकिन सितंबर 2020 में देश में मौजूद सभी पबजी प्लेयर्स को तब बड़ा झटका लगा, जब भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया। कुछ समय तक प्लेयर्स को समझ नहीं आया कि बैन क्यों लगाया गया है, लेकिन बाद में गेम पब्लिशर Krafton औरै सरकार की ओर से बैन के पीछे की वजह को स्पष्ट किया गया। लंबे समय के बाद, Krafton ने Battlegrounds Mobile India (BGMI) को रिलीज किया, जो काफी हद तक बदले हुए नाम और कुछ छोटे बदलावों के PUBG Mobile ही था। हालांकि, फैंस की खुशी कुछ महीनों की थी, क्योंकि इस साल जुलाई में सरकार ने BGMI को भी बैन कर दिया। अब, इस गेम को बैन हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है, ऐसे में अब गेम के भविष्य को लेकर फैंस की चिंताए बढ़ती नजर आ रही है।
Battlegrounds Mobile India Ban or Comeback: Whole storyline
जुलाई 2022 में BGMI को बैन किया गया। शुरुआत में गेम के ब्लॉक होने की बात सामने आई, जिसके बाद खबर आई कि BGMI को देश के आईटी कानून के सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया था। यह वही कानून है, जिसके तहत PUBG Mobile सहित कई अन्य चीनी एप्स को बैन किया गया था। कुछ समय में BGMI Android के Play Store और iOS के App Store से
हटा दिया गया।
हालांकि, इसके बाद भी प्लेयर्स गेम को खेल सकते थे, क्योंकि इसके सर्वर एक्टिव थे। कुछ समय तक, ऑनलाइन यह अफवाहें फैली कि गेम सर्वर को भी जल्द बंद कर दिया जाएगा, जैसा PUBG Mobile के साथ हुआ। हालांकि, प्लेयर्स के लिए अच्छी बात यह रही कि BGMI को आज भी उन डिवाइस पर बिना VPN के खेला जा सकता है, जिनपर यह बैन होने से पहले से इंस्टॉल था। हालांकि, Krafton की ओर से गेम में
कोई अपडेट प्राप्त नहीं किया जा सकता।
वहीं, यूं तो गेम मोबाइल ऐप स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अभी भी इसे थर्ड-पार्टी स्टोर या ऑनलाइन APK के जरिए डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है और खेला जा सकता है।
गेम को बैन हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक गेम पब्लिशर Krafton या सरकार की ओर से इसकी वापसी पर किसी प्रकार के संकेत नहीं दिए गए हैं। गेम को बैन करने के पीछे IT Act का सेक्शन 69A को
कारण बताया गया था, जो सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और कई अन्य कारणों के चलते कंटेंट तक पब्लिक एक्सेस को ब्लॉक करने की अनुमति देता है। नियम के तहत जारी आदेश आमतौर पर गोपनीय होते हैं।
अब बात यह आती है कि यदि सरकार ने BGMI को सुरक्षा की वजह से बैन किया था, तो उसे PUBG Mobile की तरह पूरी तरह से बैन होना चाहिए था, लेकिन सभी सर्वर बिना किसी परेशानी के काम कर रहे है।
हालिया हफ्तों में पॉपुलर यूट्यूबर Technical Guruji सहित कई यूट्यूबर्स ने
दावे किए हैं कि BGMI के साथ-साथ बैन हुए कई ऐप्स को एंड्रॉयड और आईओएस स्टोर्स में दोबारा लिस्ट किया जा सकता है।
वापसी की बात को यह भी कुछ हद तक मजबूत करता है कि BGMI ने हाल ही में अपने YouTube चैनल और गेम अंदर नए चार
ट्यूटोरियल वीडियो पोस्ट किए। इनमें अकाउंट को बैन करने से जुड़े प्रश्नों के समाधान के साथ ही 'Prime' और 'Prime Plus' के लिए पेमेंट और फायदों के बारे में भी बताया गया है।
अभी तक Krafton ने गेम की वापसी से जुड़ा कोई संकेत जारी नहीं किया है। ऐसे में दावे के साथ यह कहना तो मुश्किल है कि गेम वापसी करेगा या नहीं, लेकिन कुछ संकेत इसकी वापसी की ओर इशारा जरूर कर रहे हैं। निश्चित तौर पर गेम की देश में डिमांड बहुत ज्यादा है। इस गेम ने देश में मोबाइल ई-स्पोर्ट को भी बढ़ावा दिया था। देखना होगा कि Krafton और सरकार के बीच होने वाली बातचीत और समझौतों के बाद गेम देश में वापसी करता है या नहीं।