सरकार के मुताबिक, बैन किए गए सभी ऐप्लिकेशन व ओटीटी सर्विसेज पर अश्लील वेब सीरीज और कंटेंट को “एंटरटेनमेंट” या “वेब सीरीज” के नाम पर दिखाया जा रहा था।
Photo Credit: Unsplash
Big Shots App, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App भी बैन लिस्ट में शामिल
Ministry of Information and Broadcasting (MIB) ने शुक्रवार को देश में Ullu, ALTT (AltBalaji), Desiflix समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। सरकार का कहना है कि इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने "अश्लील" और "सॉफ्ट पॉर्न" कंटेंट दिखाकर भारतीय IT कानूनों का उल्लंघन किया है। अब यूजर्स भारत में इन ऐप्स, वेबसाइट्स और इनसे जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
सरकार के मुताबिक, बैन किए गए सभी ऐप्लिकेशन व ओटीटी सर्विसेज पर अश्लील वेब सीरीज और कंटेंट को “एंटरटेनमेंट” या “वेब सीरीज” के नाम पर दिखाया जा रहा था। इसमें सेक्स, न्यूडिटी, इनडिसेंट सिचुएशंस और बॉडी शेमिंग जैसी थीम्स जानबूझकर दर्शाई जा रही थीं, जो IT Act 2000 और Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 का उल्लंघन है। इसके अलावा, एक्सपर्ट्स की सलाह और कई मंत्रालयों की आपत्ति के बाद यह कार्रवाई हुई।
सरकार ने कुल 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया है। इनमें प्रमुख नाम हैं:
सरकार ने यह बैन इन प्रमुख कानूनों के तहत लगाया है, जिनमें Information Technology Act, 2000 (Section 67 & 67A), भारतीय न्याय संहिता, 2023 (Section 294), Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 (Section 4) शामिल हैं।
MIB का कहना है कि कई बार मिली शिकायतों, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) जैसी संस्थाओं के रेफरेंस ने इस कार्रवाई की भूमिका बनाई। इससे पहले फरवरी में भी OTT प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता फॉलो करने की एडवाइजरी दी गई थी, लेकिन कंपनियां इससे बचती रहीं।
सरकार ने कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि वे अपने कंटेंट को 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन' के नाम पर अभद्रता या अभिव्यक्ति का माध्यम न बनाएं। NDTV के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे कंटेंट की वजह से समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है और बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है।
भारत सरकार ने ULLU, ALTT (AltBalaji), Desiflix, Big Shots App, Boomex, NeonX VIP, MoodX, Gulab App, Look Entertainment, Hitprime, Feneo और कुल 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भारत में बैन कर दिया है।
सरकार के मुताबिक इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, सेक्सुअली एक्सप्लिसिट और महिलाओं की अशोभनीय प्रस्तुति वाले कंटेंट को प्रमोट किया जा रहा था, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन है।
बैन के बाद, इन ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स को भारत में किसी भी डिवाइस से एक्सेस करना संभव नहीं होगा। ISPs को यह साफ निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस ब्लॉक कर दिया जाए।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर Information Technology Act 2000 (Section 67, 67A), Bharatiya Nyaya Sanhita 2023 (Section 294), और Indecent Representation of Women (Prohibition) Act 1986 (Section 4) के उल्लंघन का आरोप है।
सरकारी आदेश फिलहाल ‘फुल बैन' के रूप में लागू है। आगे चलकर कोई राहत या बदलाव सिर्फ कोर्ट या सरकार के अगले निर्देश पर ही संभव है।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ULLU, ALTT जैसे ऐप्स को सरकारी और स्व-नियामक संस्थाओं से चेतावनी मिल चुकी थी। 2024 में भी कुछ प्लेटफॉर्म्स पर ऐक्शन लिया गया था लेकिन कई बार कंपनियां नया यूआरएल बनाकर फिर एक्टिव हो गई थीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन