Tiger 3 Box office Collection Day 3 : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म
टाइगर-3 (Tiger 3) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। महज 3 दिनों में इस फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। समीक्षकों ने भले ही फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी हो, लेकिन सलमान खान के फैंस सिनेमाघरों में ‘टूट' रहे हैं। इस फिल्म ने शाहरुख खान की पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) से कम ओपनिंग ली, लेकिन रोजाना कमाई में टाइगर-3 बढ़िया परफॉर्म कर रही है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़ों से पता चला है कि टाइगर-3 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अबतक 148.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने रिलीज डे यानी दिवाली वाले दिन 44.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। सोमवार को इस फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मंगलवार को इसने 42.5 करोड़ कमाए।
आज यानी बुधवार को भैया दूज पर छुट्टी है। ऐसे में यह फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है। यशराज फिल्म्स के एक ट्वीट से पता चला है कि टाइगर-3 ने दिवाली वाले दिन यानी ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
टाइगर-3 को ‘बैंड बाजा बारात' फेम मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है। यशराज फिल्म्स की इस मूवी में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट दिखाई दे रही हैं कैटरीना कैफ। इमराश हाशमी इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं। टाइगर-3 से पहले इस फिल्म के ‘टाइगर' और ‘टाइगर जिंदा है' वर्जन रिलीज हो चुके हैं।
साल 2023 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कमाई का साल रहा है। साल की शुरुआत होते ही शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया। उसके बाद ‘द केरला स्टोरी', गदर-2, ओएमजी-2 जैसी फिल्मों ने अपने कारोबार से चौंकाया। शाहरुख खान की दूसरी फिल्म जवान ने तो रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। अभी ‘एनिमल' और ‘डंकी' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज बाकी है जो बॉलीवुड को रिकॉर्डतोड़ कमाई का मौका दे सकती हैं।