अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। कलेक्शन में 25 प्रतिशत की कमी बता रही है कि अजय देवगन का जादू भी फिल्म से दर्शकों से नहीं जोड़ पा रहा है। दिवाली मौके पर रिलीज करने का फायद फिल्म को जरूर मिला लेकिन दूसरे दिन फिल्म फीकी पड़ने लगी। मेकर्स को उम्मीद थी कि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
थैंक गॉड फिल्म की दूसरे दिन की कमाई महज़ 6 करोड़ रुपये के आसपास सिमट गई।
पहले दिन जहां इसने 8.10 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आ गई। तुलनात्मक रूप से अक्षय कुमार की रामसेतु का कलेक्शन भी इतना ही नीचे आया लेकिन कमाई के मामले में अक्षय कुमार अजय देवगन पर भारी पड़े। दूसरे दिन अक्षय की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म से लगभग 6-8 करोड़ रूपये की ज्यादा कमाई की। रिलीज के बाद भी फेस्टिव सीजन की छुट्टियां रहीं लेकिन उसका उतना फायदा थैंक गॉड को नहीं मिल पाया जितने कि उम्मीद की जा रही थी। क्रिटिक्स भी मानते हैं कि बड़े स्टार्स होने के बावजूद फिल्म कोई कमाल नहीं कर पा रही है।
थैंक गॉड फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 14 करोड़ के करीब हो गया है। तीसरे दिन भी फिल्म के लिए कुछ कमाल करने की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि क्रिटिक्स से फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन जनता का प्यार इतना नहीं मिलता दिख रहा है। फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। अजय देवगन के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी हैं। फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम सॉन्ग भी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और गाना सबकी जुबान पर चढ़ गया। बावजूद इसके फिल्म हिट नहीं हो सकी। ट्विटर पर सुमित प्रजापति नामक एक यूजर ने थियेटर के अंदर का वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग सोते हुए नजर आ रहे हैं।
थैंक गॉड फिल्म की कहानीथैंक गॉड एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें लीड रोल में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। सिद्धार्थ का कैरेक्टर एक बिजनेसमैन अयान का है, जो पैसे से बहुत प्यार करता है। फिर कुछ ऐसा होता है कि अयान का बिजनेस ठप पड़ जाता है और वह भारी कर्जदार हो जाता है। यहां तक कि उसे अपने घर को बेचने की नौबत आ जाती है। इस बीच अयान का एक्सीडेंट हो जाता है और वह अपने आपको यमलोक में पाता है। यहां उसकी मुलाकात चित्रगुप्त से होती है। वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाता है तो अजय देवगन कहते हैं कि इसे अमेजन प्राइम के जमाने में दूरदर्शन देखना है। ऐसे ही कुछ गुदगुदाते डायलॉग्स के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। क्या अयान जिन्दगी और मौत के खेल के बीच चित्रगुप्त के दिए टास्क पूरा कर पाता है, यही फिल्म की कहानी है। थैंक गॉड की लागत की बात करें यह फिल्म 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।