राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की हिट जोड़ी वाली फिल्म 'स्त्री' का दूसरा भाग यानी स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनकर छाई हुई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है। फिल्म 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन में फिल्म ने 76 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्ड सेट कर दिया।
Stree 2 Box Office Collection Day 2: मेडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए घोषणा की कि फिल्म ने भारत में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं, Sacnilk के आंकड़े कहते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। मेडॉक फिल्म्स के अनुसार, स्त्री 2 ने केवल दो दिनों में कुल 118 करोड़ की कमाई कर ली है।
Stree 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इसके साथ रिलीज हुईं दिग्गज स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है। आपको बता दें कि स्त्री 2 के साथ ही अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म स्त्री 2 के आगे पस्त नजर आई। फिल्म अभी तक 7 करोड़ रुपये के लगभग कलेक्शन कर पाई है। ऐसा ही हाल जॉन अब्राहिम स्टारर वेदा का भी है। यह फिल्म भी अबतक केवल 7.9 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी साबित हो रही है।
Stree 2 Box Office Collection Day 3: स्त्री 2 के तीसरे दिन के अनुमानित कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म 12.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी थी। हालांकि सटीक आंकड़े दिन खत्म होने के बाद ही जारी किए जा सकेंगे। लेकिन इतना तो तय है कि स्त्री 2 की आंधी अभी थमती नहीं दिख रही है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।