Jhoome Jo Pathan Song : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान' सुर्खियों में है। किंग खान अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। जैसाकि पहले से तय था, फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं। फिल्म के पहले रिलीज गाने ‘बेशर्म रंग' को लेकर विवाद बरकरार है। कई धार्मिक संगठनों के लोग इस पर आपत्ति जताते हुए गाने से कुछ सीन को हटाने की डिमांड कर रहे हैं। गाने को अश्लील बताते हुए बायकॉट ट्रेंड भी चला रहे हैं। इन विवादों के बीच पठान का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
रिलीज किए गए पोस्टर में आप देख सकते हैं कि
शाहरुख और दीपिका साथ नजर आ रहे हैं। गाने के पोस्टर को देख कर लगता है कि ये गाना भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाला है। गाने में किंग खान का स्टाइल और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। ब्लैक ड्रेस में दीपिका भी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। गाने के पोस्टर को दोनों के फैंस पसंद कर रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
रिलीज किए गए
पोस्टर से पता चलता है कि गाना ‘झूमे जो पठान' 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने के रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं या इसे लेकर भी किसी तरह का विवाद खड़ा हो जाता है। फिलहाल शाहरुख और दीपिका के फैंस गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें की शाहरुख की फिल्म ‘पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर शाहरुख और दीपिका की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिलेगी। शाहरुख, पठान में एक्शन किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।