बॉलीवुड के किंग खान यानि कि सुपरस्टार शाहरुख खान की चर्चित फिल्म पठान का टीजर (Pathaan Teaser) आखिरकार आज रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान का आज जन्मदिन भी है, और इसी मौके पर उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पठान' का टीजर भी रिलीज किया गया है। टीजर काफी धमाकेदार है और शाहरुख खान का डार्क लुक बहुत रोमांचित करता है। उनके इस अंदाज को देख फैन्स रोंगटे खड़े होने की बात कर रहे हैं। फिल्म के टीजर में जॉन अब्राहिम भी दमदार एक्शन करते दिखे हैं और दीपिका पादुकोण की भी एक झलक देखने को मिली है। 1 मिनट 25 सेकंड का ये टीजर देखते समय नजर इससे हट नहीं पाती है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान के टीजर ने रिलीज होते ही खलबली मचा दी है। आज उनके 57वें जन्मदिन पर पठान के टीजर को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। हिंदी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी टीजर को रिलीज किया गया है जिसमें तमिल, तेलुगू आदि भी शामिल हैं। टीजर को रिलीज हुए अभी 3 घंटे के लगभग समय हुआ है और ट्विटर पर 80 हजार लोगों ने इसे लाइक कर दिया है। वहीं, यू-ट्यूब पर फिल्म के टीजर को 2.7 मिलियन (27 लाख) व्यूज मिल चुके हैं। यशराज फिल्म्स ने अपनी 50वीं सालगिरह को भी साथ में सेलिब्रेट किया है। आप भी देखें पठान का दमदार टीजर-
पठान में शाहरुख का लुक बहुत पसंद किया जा रहा है। उनके लंबे बाल दिखाए गए हैं और कई जगह वो रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख और जॉन अब्राहिम के दमदार एक्शन सीन्स भी दिखाई दे रहे हैं। दीपिका पादुकोण की झलक भी टीजर में दिखाई गई है। फिल्म में शाहरुख किसी मिशन पर निकले हैं। जॉन अब्राहिम और शाहरुख के बीच फिल्म में दमदार भिड़ंत दिखाई गई है। फिल्म में दिखाई गईं लोकेशन और एक्शन सीन्स को देखकर लगता है कि फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। लेकिन फिल्म में एक किरदार जो टीजर में नहीं दिखाया गया है, वह हैं सलमान खान। वहीं, ट्विटर पर फिल्म का एक और टीजर लीक हुआ है जिसमें सलमान खान का लुक भी सामने आया है, हालांकि टीजर में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कहा नहीं जा सकता है।
शाहरुख खान, जॉन अब्राहिम, दीपिका पादुकोण की इस मेगा फिल्म में सलमान खान का भी रोल है। अभी तक मेकर्स ने उनके लुक से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ट्विटर पर लीक हुआ ये टीजर उनके शानदार लुक को दिखाता है। वहीं ऑफिशिअल टीजर में सलमान खान की झलक नहीं दिखाई गई है, न ही स्टारकास्ट में उनका नाम मेंशन किया गया है। अब देखना होगा कि अधिकारिक रूप से मेकर्स उनके किरदार पर से कब पर्दा उठाते हैं।
पठान फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म के ऑफिशिअल टीजर में जो स्टारकास्ट मेंशन की गई है, उसके अनुसार फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम लीड रोल प्ले कर रहे हैं। यहां पर सलमान खान का नाम क्रेडिट्स में नहीं दिया गया है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने प्रड्यूस किया है। फिल्म की स्टोरी के राइटर भी सिद्धार्थ आनंद ही हैं। डायलॉग्स अब्बास टायरवाला के हैं और म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है। फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें