Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के सुपस्टार, एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने पहले ही दिन 13 करोड़ कमा लिए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कमाई की। आज फिल्म की रिलीज का दूसरा दिन है और पहला शनिवार है। आज इसके कलेक्शन में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया गया है। लगभग 4 साल बाद सलमान खान को पर्दे पर फिर से देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किसी का भाई किसी की जान का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचा है।
सलमान खान की फिल्म '
किसी का भाई किसी का जान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छे संकेत दे रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर
Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए हैं, और दूसरे दिन यह आंकड़ा 22 करोड़ के पार पहुंच सकता है। 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म का शुरुआती कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका दो दिनों का कुल कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। चूंकि आज ईद भी है, इसलिए पहले शनिवार और रविवार, यानि कि कल भी इसके कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है।
किसी का भाई किसी की जान को भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है यानि कि कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। फिल्म से हाल ही में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट मूवी पठान की तरह उम्मीद लगाई जा रही है। पठान को 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसकी तुलना में सलमान खान की फिल्म काफी पीछे है।
Boxoffice Worldwide के अनुसार, सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में सबसे ऊपर 'भारत' का नाम आता है। जिसने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को फहद सामजी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इसमे रोल प्ले करते नजर आएंगे।