Kalki 2898-AD Teaser: दक्षिण भारतीय सिनेमा, या साउथ फिल्म इंडस्ट्री, के मशहूर एक्टर प्रभास की एक और फिल्म का टीजर चर्चा में आ गया है। प्रभास के फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि टीजर को काफी धमाकेदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का नाम है Kalki 2898-AD। यह एक साइ-फाई फिल्म है जिसे नाग अश्विनी ने निर्देशित है। इसका टीजर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है। मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली ने इसके टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और फिल्म की टीम को बधाई दी है। आइए जानते हैं Kalki 2898-AD के बारे में डिटेल्स।
प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898-AD का टीजर जारी कर दिया गया है। भविष्य में ले जाने वाली ये फिल्म टीजर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गई है, और प्रभास के फैंस टीजर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। मशहूर डायरेक्टर
एस एस राजामौली को भी टीजर इतना पसंद आया है कि उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में पूछा। आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का नाम Project K था जिसे अब बदलकर Kalki 2898-AD कर दिया गया है। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। देखिए इस फिल्म का धमाकेदार टीजर-
Kalki 2898-AD का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'Project K अब Kalki 2898 AD है। हमारी दुनिया की यहां छोटी सी झलक।' कल्की 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। यह प्रोजेक्ट विजयंती मूवीज द्वारा प्रड्यूस किया गया है। फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। अभी तक इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है, लेकिन टीजर के अंत में बताया गया है कि फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है।
कल्की 2898-एडी में प्रभास और
दीपिका पादुकोण लीड कर रहे हैं। इनके साथ में कमल हसन,
अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज स्टार भी होंगे। फिल्म में दिशा पाटनी का रोल भी बताया गया है। फिल्म की खास बात ये भी है कि इसमें पहली बार प्रभास और दीपिका की जोड़ी देखने को मिल रही है। ऐसा पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखाई दिए हैं, और वह भी एक दूसरे के अपोजिट लीड में। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में दूसरी बार साथ आ रहे हैं। इससे पहले ये फिल्म 'पीकू' में साथ नजर आए थे। अब देखना होगा कि प्रभास और दीपिका की जोड़ी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाती है या फिर फ्लॉप। उसके लिए दर्शकों को 2024 तक इंतजार करना होगा।