Uunchai On OTT Zee5: ZEE5 ने फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई' के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है। ये जनवरी की 6 तारीख से ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर अवेलेबल होगी। ऊंचाई को 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब इस फिल्म को ओटीटी पर देखने वाले लोग भी इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
बड़जात्या ने कहा कि, ‘फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। अब
सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद मुझे इसे जी5 के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने में काफी खुशी हो रही है।‘ आगे उन्होंने कहा कि ‘ये फिल्म पूरे सात साल के कठिन प्रयास और प्यार का परिणाम है।‘
फिल्म मेकर ने कहा, ‘मैं अपने चाहने वालों से ये अपील करता हूं कि अपने नये साल की शुरुआत इस फिल्म को देखकर करें। दोस्ती की मिसाल पर आधारित इस
फिल्म में दोस्ती के नये आयाम को दिखाया गया है। फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। फिल्म दर्शकों के धड़कनों को थाम लेगी, क्योंकि फिल्म अपने कहानी से लोगों को भावनाओं के रोलर-कोस्टर राइट पर लेकर जाएगा।‘
ऊंचाई में तीन बूढ़े दोस्त अभिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की कहानी को दिखाया गया है। जो अपने दिवंगत दोस्त भूपेन (डैनी डेन्जोंगपा) की विश को पूरा करने के लिए एक एवरेस्ट बेस्ड कैंप की यात्रा पर जाने का फैसला लेते हैं। इस यात्रा के दौरान वो कभी पर्सनल, कभी इमोशनल और कभी अध्यात्मिक भावों का अनुभव करते नजर आते हैं।
जी5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि, हम लोग ऊंचाई के साथ नए साल में को सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म साल 2022 की पारिवारिक मनोरंजन करने वाली फिल्मों में से एक है।
कालरा ने कहा, ‘ऊंचाई सूरज बड़जात्या की उन फिल्मों में से एक है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस फिल्म को परिवार सहित हर उम्र के लोगों को देखना चाहिए। खासकर बुजुर्गों को, क्योंकि ये जीवन को पूरी तरह से जीने, बड़े सपने देखने का मेसेज देता है। नये साल की शुरुआत के लिए भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है।‘