साल 2023 की सबसे बड़ी हॉलीवुड
फिल्मों में से एक
ओपनहाइमर (Oppenheimer) एकसाथ दो ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म मशहूर अमेरिकी फिजिसिस्ट ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। दुनिया उन्हें पहला परमाणु बम बनाने वाले शख्स के रूप में जानती है। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया था और अब हर कोई उनके ‘मास्टरपीस' को ओटीटी पर देख सकता है। यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) और जी5 (Zee5) पर देखी जा सकती है।
प्राइम वीडियो पर ओपनहाइमर के आने की जानकारी भारतीय अभिनेता वरुण धवन ने दी। 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को आज यानी 22 नवंबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। वहां यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध है और 149 रुपये देकर देखी जा सकती है।
Zee5 पर भी यह फिल्म आज से ही देखी जा सकती है। वहां भी इसे रेंट पर लाया गया है और 169 रुपये में फिल्म को रेंट पर लिया जा सकता है। फिल्म और अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी पेश किया गया है। ओपनहाइमर में मुख्य भूमिका निभाई है अभिनेता सिलियन मर्फी ने। उनके अलावा एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और फ्लोरेंस पुघ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ओपनहाइमर का डायरेक्शन करने वाले क्रिस्टोफर नोलन ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। साल 2008 में आई ‘द डार्क नाइट' इसमें पहला नाम है, जिसकी कहानी गोथम सिटी पर केंद्रित थी। उन्होंने 2010 में आई साइंस फिक्शन फिल्म इंसेप्शन, 2014 में आई इंटरस्टेलर, 2005 में आई बैटमैन बिगन्स और 2020 में आई टेनेट का निर्माण भी किया था।
ओपनहाइमर में दिखाया गया है कि अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम बनाने वाला मशहूर फिजिसिस्ट अपने ही आविष्कार की वजह से खुद की नजरों में गिर गया। जिस बम ने जापान में हजारों जिंदगियां तबाह कीं, उसे बनाने वाले ओपनहाइमर खुद से नफरत करने लगे थे। मेकर्स ने फिल्म को आईमैक्स कैमरों से शूट किया था।