Rajesh Tailang : पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डु पंडित के पिता रमाकांत पंडित की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग को कौन नहीं जानता। मिर्जापुर में अपने अपने सीधे-सादे और ईमानदार वकील के किरदार से राजेश हर पिता के लिए एक मिसाल बन गए, जो अपने बेटे को सही राह पर लाने का हर संभव प्रयास करता है, मगर बेईमानी का रास्ता नहीं चुनता। मिर्जापुर के रमाकांत पंडित यानी राजेश तैलंग अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं में दिलचस्पी रखते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टेलीस्कोप खरीदा है। इसकी मदद से वह कभी मंगल ग्रह तो कभी चंद्रमा को देख रहे हैं। राजेश इन तस्वीरों को अपने फैंस के साथ भी शेयर कर रहे हैं।
राजस्थान के बीकानेर में जन्मे राजेश तैलंग ने बीएससी की पढ़ाई की है। उनके पिता श्रीकृष्णा तैलंग प्रिटिंग प्रेस चलाया करते थे। दादा पंडित गोविंंद लाल गोस्वामी अपने जमाने के जाने-माने तबला वादक थे। राजेश के भाई स्वर्गीय सुधीर तैलंग एक जाने माने कार्टूनिस्ट थे, जो कैंसर से पीड़ित होने के कारण दुनिया को अलविदा कह गए।
राजेश तैलंग के बारे में कहा जाता है कि एक मशहूर परिवार से होने के बावजूद उन्होंने
एक्टिंग को नहीं चुना बल्कि एक्टिंग ने उन्हें चुन लिया। राजेश ने 14 साल की उम्र में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक समर कैंप में भाग लिया। फिर थोड़ी-बहुत एक्टिंग सीखने के बाद कुछ नाटकों का हिस्सा बने। इसके बाद इन्होंने एनएसडी में एंट्री ली। वहां राजेश की मुलाकात हुई दिग्गज
अभिनेता नसीरूद्दीन शाह से, जो एनएसडी में उनके टीचर थे। वहीं से शुरू हुआ राजेश के अभिनय का सफर।
राजेश ने अबतक मंगल पांडे, फैन्टम, मुक्काबाज़, कमांडो 3, देव जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह मिर्जापुर, सलेक्शन डे, दिल्ली क्राई, बंदिश बैंडिट जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मिर्जापुर एक्टर की दिलचस्पी खगोल विज्ञान में भी है। वह अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं पर नजर रखते हैं। इन दिनों वह एक टेलीस्कोप के जरिए आसमान को निहार रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चांद की खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे टेलिस्कोप से ली गई चांद की खूबसूरत तस्वीर।" फैंस ने भी इस तस्वीर पर ढेरों कमेंट किए।
अब उन्होंने मंगल ग्रह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘मेरे ख्याल से पहले अटेप्ट में मार्स की ऐसी फोटो क्लिक करना बुरा नहीं है।' उनके फैंस को सभी तस्वीरें काफी पसंद आ रही है।