कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'शहजादा' (Shehzada) इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन एडवांस बुकिंग फिलहाल थोड़ी धीमी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक की फिल्म का Ant-Man and the Wasp: Quantumania फिल्म के साथ रिलीज होना इस स्लो एडवांस बुकिंग का कारण है। हालांकि, लेटेस्ट दावे से पता चलता है कि फिल्म अपने कुल बजट आधे से ज्यादा पहले ही कमा चुकी है। इसके अलावा, इस बात की जानकारी भी दी गई है कि फिल्म के OTT राइट्स Netflix को बेचे गए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट Nishit Shaw के अनुसार,
Shehzada का बजट 85 करोड़ है, जिसमें 65 करोड़ की प्रॉडक्शन कॉस्ट और 20 करोड़ की पब्लिसिटी/एडवरटाइजिंग कॉस्ट शामिल है। भले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी स्लो हो, लेकिन रिकवरी के मामले में फिल्म ने आधे से ज्यादा पैसा वसूल कर लिया गया है। शॉ ने बताया है कि फिल्म ने म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स को साथ 10-10 करोड़ रुपये में बेचा गया है।
इसके अलावा, OTT राइट्स कथित तौर पर Netflix को 40 करोड़ में बेचे गए हैं। विदेशी राइट्स की कीमत 5 करोड़ बताई गई है। ये सब कुल मिलाकर 65 करोड़ रुपये होता है, जिसका मतलब है कि फिल्म के बजट का 76% पहले ही वसूला जा चुका है।
शहजादा को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने बनाया है। पिछले साल अनीस बज्मी निर्देशित उनकी हिट फिल्म भूल भुलैया 2 (2022) के बाद से उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ कई फिल्में की हैं। कार्तिक को आखिरी बार रोमांटिक थ्रिलर फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था, जो ओटीटी रिलीज हुई थी।
कार्तिक आर्यन इस फिल्म के जरिए पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। साल 2022 में कार्तिक बॉलीवुड के सफल सितारों में शामिल रहे हैं। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने सिनेमाघरों में दमदार कमाई के साथ 185 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म Freddy में भी उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई।