Google Search In Year 2022: आजकल लोग हर तरह की जानकारी के लिए गूगल सर्च करते हैं। चाहे जो भी सवाल हो गूगल है न जवाब देने को। शायद ही कोई ऐसी बात हो जिसकी जानकारी गूगल पर उपलब्ध नहीं है। वर्ना गूगल के पास हर सवाल का जवाब है। हाल ही गूगल ने अपनी इस साल की सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लिस्ट जारी कर दी है।
सबसे ज्यादा सर्च न्यूज
इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए न्यूज में पहले नंबर पर है लता मंगेशकर पासिंग, सिद्धू मूसे वाला पासिंग, यूपी इलेक्शन लिस्ट, रशियन यूक्रेन वॉर, कोविड 19 केसेज इन इंडिया, शेन वार्ने पासिंग, क्वीन एलिजाबेथ पासिंग, केके पासिंग, हर घर तिरंगा,बप्पी लहरी पासिंग सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं।
गूगल पर नियर मी (Near Me)
इस साल कोविड वैक्सीन नियर मी, स्विमिंग पूल नियर मी, वाटर पार्क नियर मी, मूवीज नियर मी, टेकआउट रेस्टोरेंट्स ओपन नाउ नियर मी, मॉल्स नियर मी, मेट्रो स्टेशन नियर मी, आरटी नियर मी, पोलियो ड्रॉप्स नियर मी, रेंटल हाउसेस नियर मी सबसे ज्यादा सर्च किए गए।
सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्में
इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली
फिल्मों में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन, शिवा, केजीएप चैप्टर 2,
द कश्मीर फाइल, RRR, कंटाला, पुष्पा, विक्रम, लाल सिंह चड्ढ़ा, दृश्यम 2, थोर लव एंड थंडर सबसे सर्च किए गए हैं।
गूगल पर हाउ टू सर्च की सूची
इस साल सबसे ज्यादा हाउ टू सर्च में हाउ टू डाउनलोड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, हाउ टू डाउनलोड पीटीआरसी चालान, हाउ टू ड्रिंक पोर्न स्टार मार्टिनी, श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, हाउ टू मेक श्रम कार्ड, हाउ टू स्टॉप मोशन ड्यूरिंग प्रेगनेंसी, हाउ टू लिंक वोटर आईडी विद आधार, हाउ टू मेक बनाना ब्रेड, हाउ टू फाइल आइटीआर ऑनलाइन, हाउ टू राइट हिंदी टेक्स्ट ऑन इमेज और हाउ टू प्ले wordle सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं।
गूगल पर व्हॉट इस आइटम सर्च
इस साल सबसे ज्यादा व्हॉट इज अग्नीपथ स्कीम, व्हॉट इज नाटो, व्हॉट इज एनएपटी, व्हॉट इज पीएफआई, व्हॉट इज द स्कायर ऑफ फोर, व्हॉट इज सेरोगेसी, व्हॉट इज सोलर एक्लिप्स, व्हॉट इज आर्टिकल 370, व्हॉट इज मेटावर्स, व्हॉट इज myositis सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं।
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोग
इस साल सबसे ज्यादा नुपुप शर्मा, द्रौपदी, मुरमू ऋषि सुनक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन, अंजली अरोड़ा, अब्दु रोजिक, एकनाथ शिंदे, प्रवीण तांबे, amber heard सबसे ज्याद सर्च किए गए।