एक फिल्म बेहद खामोशी से सिनेमाघरों में आई और छा गई। हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और नॉर्थ के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘गॉडफादर' (Godfather) की। PS1 और विक्रम वेधा (Vikram Vedha) जैसी फिल्मों के बीच ‘गॉडफादर' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बहुत जल्द 150 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
रिपोर्टों के अनुसार, ना सिर्फ साउथ में बल्कि नॉर्थ में भी ‘गॉडफादर' का क्रेज दिखाई दे रहा है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रिलीज के सिर्फ 4 दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। ट्रेड एनालिस्टों ने इसकी वजह फिल्म की स्टारकास्ट (
सलमान खान, चिरंजीवी) को माना है। दक्षिण में चिरंजीवी तो वहीं उत्तर में सलमान खान का जादू चल रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि फिल्म किसी ओरिजिनल स्टोरी पर नहीं बनी। यह मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘लुसिफ'' का रीमेक है। फिल्म को हिंदी और
तेलुगु समेत अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है और लोग इसे देखने सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि फिल्म ‘गॉडफादर' रिलीज के पांचवें दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है। यह वर्ल्डवाइड करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जबकि भारत में यह करीब 10 करोड़ रुपये सभी लैंग्वेजेस से कलेक्ट कर सकती है। गॉडफादर के इस सरप्राइज से मेकर्स को दो हफ्ते पहले ही दिवाली मनाने का मौका दे दिया है। उम्मीद यह भी है कि फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान को एकसाथ दिखाने से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। कहा जाता है कि सलमान ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कोई फीस नहीं ली। जैसाकि हमने साउथ की फिल्मों में देखा है, एक्शन, इमोशन और स्टोरी टेलिंग में कोई कमी नहीं होती, वैसा ही कुछ गॉडफादर के ट्रेलर को देखकर समझ में आ जाता है। राजनीतिक बैकग्राउंड पर घूमती फिल्म की कहानी में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि फैंस सलमान और चिरंजीवी की केमिस्ट्री को भी पसंद कर रहे हैं।