वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 (XXX- Season 2) के लिए एकता कपूर को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और कोर्ट में पेश भी होना पड़ सकता है। वेब सीरीज में दिखाए गए कंटेंट को लेकर बिहार के बेगूसराय से एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। ये वारंट बेगूसराय के ही रहने वाले एक एक्स सर्विसमैन द्वारा एक शिकायत दर्ज किए जाने के बाद जारी किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में दिखाए गए कंटेंट से सैनिकों और उनके परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बेगूसराय कोर्ट ने बुधवार को एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। एकता कपूर के साथ ही उनकी मां शोभा कपूर के लिए भी यह वारंट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाले एक्स सर्विसमैन का आरोप है कि एकता कपूर ने इस सीरीज के जरिए सैनिकों और उनकी पत्नियों की छवि को खराब किया है। एकता कपूर एक फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर हैं। शिकायतकर्ता ने 2020 में यह शिकायत दर्ज करवाई थी।
वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 (XXX- Season 2) को OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह गिरफ्तारी वारंट कोर्ट के जज विकास कुमार ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शम्भू कुमार नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी। वह बेगूसराय के रहने वाले हैं और एक एक्स-सर्विसमैन हैं। दो साल पहले दर्ज की गई शिकायत में शम्भू कुमार ने कहा है कि सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 (XXX- Season 2) में कुछ सीन ऐसे हैं जो एक सैनिक की पत्नी से संबंधित हैं। शम्भू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक का,
रिपोर्ट के मुताबिक, कहना है कि सीरीज को ALTBalaji पर एयर किया गया था जिसका मालिकाना हक एकता कपूर के Balaji Telefilms Ltd. के पास है। एकता की मां शोभा कपूर भी Balaji Telefilms के साथ जुड़ी हैं।
वकील ऋषिकेश पाठक ने बताया कि कोर्ट ने शोभा कपूर और एकता कपूर को इस संबंध में कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है। हालांकि, बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से कहा गया है कि आपत्ति जताए जाने के बाद सीरीज से संबंधित सीन हटा दिए गए हैं। उधर कोर्ट के वकील का कहना है कि वे कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुए। इसलिए कोर्ट ने उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया है।