Tesla और SpaceX के सीईओ और अरबपति Elon Musk ने ट्विटर की दुनिया में फिर से भूचाल ला दिया है। Twitter खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन शुरू किया था जो कि यूजर्स को खास फायदे प्रदान करता है। अब ट्वीट के जरिए मस्क ने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए स्पेशल फीचर का ऐलान किया है, जी हां यूजर्स 8GB और 2 घंटे तक का वीडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं।
Twitter का यह फीचर वर्तमान में iOS और Twitter वेब के लिए ही सीमित है। हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स अभी भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ट्विटर का यह फैसला कंटेंट क्रिएटर्स और उन यूजर्स के लिए खास जो कि लंबी वीडियो शेयर करना चाहते हैं।
एक लंबा वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए प्रोसेस आसान है। यूजर्स twitter.com पर कंपोज बॉक्स में नेविगेट कर सकते हैं अपने डिवाइस से एक वीडियो फाइल का चयन कर सकते हैं। फिर वीडियो अपलोड करने और शेयर करने के लिए बस ट्वीट बटन पर क्लिक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यूजर्स कितनी भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। वहीं सामान्य यूजर्स अभी 140 सेकंड तक की वीडियो ही अपलोड कर पाएंगे, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हों।
Elon Musk का यह कदम ट्विटर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है और साथ ही साथ भुगतान करने वाले ग्राहकों को अलग सुविधा देने के लिए भी है। लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा के साथ कंटेंट क्रिएटर्स अब अपनी क्रिएटिविटी और विचारों को ज्यादा बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे। सीईओ के तौर पर पद से हटने के बाद एलन मस्क का यह सबसे बड़ा आखिरी बड़ा फैसला हो सकता है।
मगर ये हैं मुश्किलेंट्विटर का यह फैसला ग्राहकों को लिए कई फायदों के साथ-साथ कंपनी के लिए कई चुनौतियों को भी लेकर आया है। सबसे अहम बात यह है कि ज्यादा स्टोरेज वाली फाइल और वीडियो की लंबाई ट्विटर के सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव डाल सकती है, जिसके चलते स्लो लोड स्पीड और परफॉर्मेंस में बाधा आ सकती है। इसके अलावा इस प्रकार के लंबे वीडियो की उपलब्धता से लो क्वालिटी या बेकार कंटेंट की बाढ़ आ सकती है। इससे यूजर्स के फीड पर भारी असर हो सकता है और अनुभव भी खराब हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।