Bholaa Trailer : करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है! 1 दिन में Youtube पर भोला के ट्रेलर को 2.3 करोड़ व्यूज मिले हैं और यह टॉप 3 ट्रेडिंग में शामिल है।
Film Bholaa Teaser : अजय देवगन की फिल्म 'भोला" का टीजर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर यह टीजर धमाल मचा रहा है। इस टीजर में उनका लुक और दमदार एक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म Bholaa अजय के डायरेक्शन में बनने वाली चौथी फिल्म होगी, जिसमें वह खुद अभिनय भी करते दिखाई देंगे। इससे पहले इन्होंने फिल्म 'You Me Aur Hum', 'Shivaay' और 'Runway 34' को डायरेक्ट किया था।