पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) नए रिकॉर्ड बना रही है। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। मौला जट्ट ने 4 हफ्तों में 7.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 62 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसे पाकिस्तानी रुपये में समझें तो फिल्म की कमाई 172 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के पहले चार हफ्तों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 7.8 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
फिल्म के निर्देशक बिलाल लशारी और अन्य कलाकारों ने फिल्म की सफलता से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट को पाकिस्तान के अलावा विश्व भर में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 23 लाख डॉलर (लगभग 19.8 करोड़ रुपये) का बिजेनस किया था। अकेले पाकिस्तान में ही इसकी पहले वीकेंड की कमाई 11.3 करोड़ रुपये थी।
इस
फिल्म पर काम साल 2013 में शुरू हुआ था। निर्देशक बिलाल लशारी ने कहा था कि वो 1979 में आई ‘मौला जट्ट' को फिर से पर्दे पर जीवंत करेंगे। बिलाल इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते थे, जैसा कि इंडियन सिनेमा में संजय लीला भंसाली को जाना जाता है। डायरेक्टर के अनुसार फिल्म को बनाने में लाखों डॉलर का खर्च आया है। फवाद खान को फिल्म के लिए शुरू में ही फाइनल कर दिया गया था। विलेन के रूप में नूरी नट बाद में चुने गए।
फिल्म का पहला लुक 2018 में सामने आया था। इसमें लगभग 5 साल का समय लग गया। फिल्म 2019 में रिलीज के लिए फाइनल की गई लेकिन 1979 में आई मौला जट्ट के प्रोड्यूसर सरवर भट्टी बिलाल कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के उल्लंघन का आरोप लगाया। जब तक मामला सुलझा, दुनिया में कोरोना ने दस्तक दे दी थी। फिल्म की रिलीज रोक दी गई। अब आखिरकार 2022 में फिल्म सबके सामने है।
द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में आई 'मौला जट्ट' का रीमेक है। इसका डायरेक्शन यूनुस मलिक ने किया था। यहां तक कि मौला जट्ट भी 1975 में आई एक फिल्म 'वहशी जट्ट' का सीक्वल है, जो कि अनऑफिशिअल सीक्वल है।