Animal Collection Day 14 : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का कलेक्शन गुरुवार को भारत में सिंगल डिजिट में लुढ़क गया। अपनी रिलीज के दिन से डबल डिजिट में कारोबार करने वाली फिल्म 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। यह कलेक्शन कहीं से भी कम नहीं है और फिल्म का कारोबार 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। हालांकि क्या एनिमल इस साल आई जवान या गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़ों से पता चलता है कि Animal ने शुक्रवार को भारत में 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 14 दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 476.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फिल्म 500 करोड़ रुपये कमाने से सिर्फ 24 करोड़ रुपये दूर है।
क्योंकि आज शुक्रवार है और कल से फिर वीकेंड आ रहा है, तो उम्मीद की जानी चाहिए कि एनिमल भारत में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही 700 करोड़ रुपये का नंबर क्रॉस कर चुका है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के कुछ सीन जो थिएटर से हटा दिए गए थे, उन्हें ओटीटी में लाया जा सकता है। उनमें से एक सीन बॉबी देओल और रणबीर कपूर का किस सीन भी है। खबरें हैं कि एनिमल को अगले महीने 14 या 15 जनवरी तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है।
एनिमल के साथ रिलीज हुई सैम बहादुर भी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इसने अभी तक भारत में 64.6 करोड़ रुपये का
कारोबार किया है। फिल्म में विकी कौशल प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने सैम मॉनेकशॉ का रोल प्ले किया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस वीकेंड यह फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच सकती है। दोनों फिल्मों के पास कलेक्शन के लिए चंद दिनों का वक्त है, क्योंकि 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी' रिलीज हो रही है।