अगर आप अक्षय कुमार की राम सेतु (Ram Setu) सिनेमा में नहीं देख पाए थे तो आपके लिए इसे दोबारा देखने का मौका आ गया है। जी हां इस अगर आप ओटीटी पर मूवी देखने का शौक रखते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि यह फिल्म Amazon Prime Video पर 23 दिसंबर को आने वाली है। अमेजन ने बुधवार को ऐलान किया कि यह फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
परमाणु और तेरे बिन लादेन जैसी मूवी के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई एक्शन-एडवेंचर फिल्म दिवाली के पास अक्टूबर के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राम सेतु में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम भूमिका में थीं।
राम सेतु को आमतौर पर भगवान राम के द्वारा बनाया गए पुल के तौर पर जाना जाता है। यह भारत में तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट के बीच प्राकृतिक चूना पत्थर से निर्मित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के महाकाव्य रामायण में पुल का निर्माण भगवान राम की सेना द्वारा किया गया था। इस पुल के जरिए श्री राम अपनी पत्नी सीता को लंका के राजा रावण के पास से छुड़ाने गए थे।
इस फिल्म को लेकर दावा किया कि राम सेतु भारतीय इतिहास की एक फिल्म है। अक्षय को खुशी है कि उनकी यह फिल्म
Prime Video पर रिलीज होकर ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान काफी पसंद किया गया और अब इसको
ओटीटी के जरिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए खुश हैं। अभिनेता ने कहा कि "यह एक अच्छी तरह से रिसर्च पर तैयार की गई फिल्म है जो कि कहानी को दर्शकों तक लेकर आने के साथ-साथ एडवांस वीएफएक्स टेक्नोलॉजी से मनोरंजन भी करती है।
इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया। राम सेतु ने थिएटरों में रिलीज होने के दौरान सिर्फ 93 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। भारत में यह फिल्म अमेजन के साथ को प्रोडक्शन में तैयार की गई थी। राम सेतु के प्रोडक्शन में Amazon Studios, अक्षय कुमार का Cape of Good Films, Lyca Productions और Abundantia Entertainment शामिल थे। अब राम सेतु को 23 दिसंबर से भारत और दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।