प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में धड़ाम से गिरा है। आदिपुरुष फिल्म की रिलीज डेट 16 जून 2023 थी जिसे अब दो हफ्ते का समय बीत चुका है। ओम राउत निर्देशित इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 260 करोड़ रुपये का कारोबार कर चौंका दिया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने फिर चौंकाया है, लेकिन धड़ाम से गिरे कलेक्शन की वजह से। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे हफ्ते के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह सिर्फ 22.05 करोड़ रुपये ही रहा। आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन की अब तक की कहानी।
आदिपुरुष फिल्म की रिलीज से पहले बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद इससे की जा रही थी। लेकिन पहले हफ्ते के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद फिल्म दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस तेजी से लुढ़कने लगी। फिल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में 90% तक नीचे आ गया।
Sacnilk के अनुसार, आदिपुरुष का नेट कलेक्शन अब तक 283 करोड़ रुपये हो चुका है। जबकि ग्रॉस कलेक्शन में फिल्म 333 करोड़ के पार जा चुकी है। आज इसकी रिलीज का तीसरा शनिवार है। वर्ल्डवाइड लेवल पर देखें तो फिल्म अब तक 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है।
कार्तिक आर्यन और किराया आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का असर भी आदिपुरुष के कलेक्शन पर देखा जा रहा है। फिल्म का कलेक्शन इस रिलीज के बाद और ज्यादा धीमा हुआ है। आज इसकी रिलीज का तीसरा शनिवार है। फ्लिकऑन क्लिक के
मुताबिक, फिल्म आज 1 या 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है।
सत्यप्रेम की कथा के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसने 7 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म 16.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
आदिपुरुष में प्रभास लीड रोल में हैं जिसमें वह भगवान राम की भूमिका में दिखे हैं। कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण के किरदार में हैं सनी सिंह। रावण की भूमिका में अभिनेता सैफ अली खान हैं। प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह नाग अश्विनी की फिल्म Project K में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हसन जैसे दिग्गज कलाकार भी होंगे। इसके अलावा प्रभास प्रशांत नील की सालार में भी नजर आने वाले हैं।