• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत

Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत

Zelio Gracy+ को छह अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिनमें Lithium-Ion और Gel बैटरी दोनों शामिल हैं।

Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत

Photo Credit: Zelio E Mobility

Zelio Gracy+ की एक्स-शोरूम कीमत 58,000 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Zelio Gracy+ facelifted स्कूटर में 6 बैटरी विकल्प और 130 किमी तक रेंज
  • नया 60/72V BLDC मोटर, डिजिटल डिस्प्ले और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ उपलब्ध
  • बेहतर ब्रेकिंग फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 58,000 रुपये से शुरू
विज्ञापन

Zelio E Mobility ने अपनी लोकप्रिय Gracy+ इलेक्ट्रिक स्कूटी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो मुख्य रूप से शहरी यात्रियों और कम खर्चीले, प्रैक्टिकल ट्रांसपोर्ट के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस नए फेइसलिफ्ट में कई फंक्शनल अपडेट्स शामिल हैं, लेकिन कीमतें अभी भी किफायती हैं। इसका टॉप रेंज वर्जन एक बार चार्ज पर 130 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, पावर के लिए इसमें 60/72V BLDC मोटर दी गई है।

Zelio Gracy+ की एक्स-शोरूम कीमत 58,000 रुपये से शुरू होती है। स्कूटर चार कलर ऑप्शन - व्हाइट, ग्रे, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है। इस बार Gracy+ को छह अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिनमें Lithium-Ion और Gel बैटरी दोनों शामिल हैं। टॉप रेंज वर्जन में एक बार चार्ज पर 130 किमी तक की रेंज मिलती है, जो हर रोज लंबी दूरी तय करने वालों के लिए आदर्श है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है, जो इसे लो-स्पीड कैटेगरी में रखता है, जिससे भारत के ज्यादातर राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

टेक्निकल तौर पर Gracy+ फेसलिफ्ट परफॉर्मेंस से ज्यादा यूजेबिलिटी पर फोकस करता है। यह 60/72V BLDC मोटर से लैस है और कंपनी के मुताबिक 1.8 यूनिट बिजली में एक फुल चार्ज पर अच्छी एफिशिएंसी देता है। स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm कर दी गई है, ताकि भारतीय सड़कों की मुश्किल हालात में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सके। इसका कुल वजन 88 किलोग्राम है और यह 150 किलोग्राम तक का लोड उठा सकता है, जिससे यह डिलीवरी एजेंट्स, ऑफिस जाने वालों और छात्रों के लिए प्रैक्टिकल विकल्प बन जाता है।

चार्जिंग टाइम बैटरी के टाइप पर निर्भर करता है, Lithium-Ion बैटरी लगभग 4 घंटे में पूरी चार्ज होने का दावा करती है, जबकि Gel बैटरी को चार्ज होने में 8 से 12 घंटे लग सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में भी सुधार हुआ है, जिसमें फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक शामिल किए गए हैं, साथ ही हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर से राइडिंग कम्फर्ट को बढ़ाने का दावा करते हैं। टायर्स का साइज 90-90/12 फ्रंट और 90-100/10 रियर है।

फीचर्स की बात करें तो Gracy+ में डिजिटल डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), एंटी-थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग गियर और पिलियन फुटरेस्ट दिए गए हैं।

Zelio Gracy+ स्कूटर के फेसलिफ्ट के कौन-कौन से बैटरी विकल्प हैं?

स्कूटर में Lithium-Ion और Gel बैटरी दोनों के साथ कुल छह अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन उपलब्ध हैं।

एक बार चार्ज में Gracy+ किस दूरी तक चल सकती है?

टॉप वर्जन में यह लगभग 130 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

क्या इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है?

क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है, इसलिए ज्यादातर राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

Gracy+ में ब्रेकिंग और सस्पेंशन के क्या फीचर्स हैं?

फ्रंट में ड्रैम ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर राइडिंग को आरामदायक बनाते हैं।

यह स्कूटर किन रंगों में उपलब्ध है?

व्हाइट, ग्रे, ब्लैक और ब्लू चार कलर ऑप्शन में यह स्कूटर उपलब्ध है।

चार्जिंग टाइम कितना होता है?

Lithium-Ion बैटरी लगभग 4 घंटे में चार्ज होती है, जबकि Gel बैटरी को 8 से 12 घंटे लगते हैं।

क्या स्कूटर में कोई अतिरिक्त फीचर्स हैं?

हां, इसमें डिजिटल डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, DRL, एंटी-थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, और पिलियन फुटरेस्ट दिए गए हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone Air की 'हवा' मार्केट में हुई सुस्त, Apple घटाएगी फोन का प्रोडक्शन!
  2. iPhone 17 दिवाली ऑफर! यहां मिल रहा Rs 6 हजार तक सस्ता, ऐसे लागू होगा डिस्काउंट
  3. BSNL कर रही रिकवरी, 9 करोड़ से ज्यादा हुए कस्टमर्स
  4. iQOO 15 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स!
  5. IND vs AUS 1st ODI Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे आज, ऐसे देखें फ्री
  6. Realme GT 8 Pro में 4K 120fps, Dolby Vision के साथ होगा 200MP का धांसू कैमरा!
  7. Flipkart दिवाली सेल में Galaxy F36 5G, Vivo T4x 5G, Oppo K13x 5G जैसे फोन Rs 9 हजार तक सस्ते!
  8. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
  9. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  10. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »