YDX-MORO 07 को कंपनी ने खास एडिशन के रूप में 30वीं सालगिरह पर पेश किया है।
ख़ास बातें
इसमें डुअल ट्विन फ्रेम डिजाइन दिया गया है।
इलेक्ट्रिक बाइक में 500Wh की बैटरी मिलती है।
बाइक का ओरिजनल मॉडल सबसे पहले 2020 में लॉन्च किया गया था।
विज्ञापन
Yamaha ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जो कि एक माउंटेन बाइक है। इसे YDX-MORO 07 नाम से पेश किया गया है। इसे पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था जिसका अब नया एडिशन मार्केट में उतारा है। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने अपनी 30वीं सालगिरह पर लॉन्च किया है जब इसने 1993 में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। बाइक में PW-X3 मोटर लगी है जो 85Nm टॉर्क पैदा करती है। आइए जानते हैं इसमें कंपनी ने और कौन से फीचर्स दिए हैं।
यामाहा 30वीं एनिवर्सरी वाईडीएक्स मोरो 07 के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई PW-X3 मिड ड्राइव मोटर दी गई है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा एडवांस्ड मोटर बताई गई है। जो 85Nm टॉर्क पैदा करती है। साथ ही इसमें नया इंटरफेस भी दिया गया है। यह पावर असिस्ट, वॉक असिस्ट और ऑटोमैटिक सपोर्ट मोड के साथ आती है। इलेक्ट्रिक बाइक में प्रीमियम सस्पेंशन होने की बात कही गई है। बाइक में 12 स्पीड वाली शिमानो XT CS-M8100-12 कैसेट दी गई है। इसमें 4 पिस्टन के फ्रंट और रियर कैलिपर दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में 500Wh की बैटरी मिलती है। जिसके साथ में चार्ज लाइफ इंडिकेटर और सेल्फ डाइग्नोसिस डिस्प्ले भी दिया गया है। व्हील्स की बात करें तो इसमें 27.5+ एलॉय रिम हैं जिन पर MAXXIS 27.5X2.6 डाइमेंशन वाले टायर लगे हैं। बाइक का ओरिजनल मॉडल सबसे पहले 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल ट्विन फ्रेम डिजाइन दिया गया है। बाइक को लाइटवेट और हाई परफॉर्मर बताया गया है।