• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • मात्र 10 मिनट चार्ज में 405 किमी चलने वाली XPENG X9 2025 इलेक्ट्रिक कार पेश, गजब के AI फीचर्स से लैस

मात्र 10 मिनट चार्ज में 405 किमी चलने वाली XPENG X9 2025 इलेक्ट्रिक कार पेश, गजब के AI फीचर्स से लैस

XPENG ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित एक इवेट में नई इलेक्ट्रिक MPV कार 2025 XPENG X9 लॉन्च कर दी है।

मात्र 10 मिनट चार्ज में 405 किमी चलने वाली XPENG X9 2025 इलेक्ट्रिक कार पेश, गजब के AI फीचर्स से लैस

Photo Credit: XPENG

XPENG X9

ख़ास बातें
  • XPENG X9 2025 में 496 टेक अपग्रेड शामिल किए गए हैं।
  • XPENG X9 2025 में 21.4 इंच की रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले है।
  • XPENG X9 2025 सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 405 किमी की रेंज देती है।
विज्ञापन
XPENG ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित एक इवेट में नई इलेक्ट्रिक MPV कार 2025 XPENG X9 लॉन्च कर दी है। नया फ्लैगशिप मॉडल XPENG का पहला मॉडल है जो अपने नए ट्यूरिंग AI स्मार्ट ड्राइविंग सिस्टम के साथ आया है, जिससे यह कार बिना किसी परेशानी के हैंड्स फ्री हाईवे क्रूजिंग, ऑटोमैटिक लेन चेंज और यहां तक ​​कि पार्किंग स्पेस नेविगेशन मैनेज कर सकती है। यहां हम XPENG X9 2025 EV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


XPENG X9 2025 EV Price


XPENG X9 2025 इस साल के आखिर में रोल आउट की जाएगी, जिसमें शुरुआत में चुनिंदा देश शामिल होंगे। अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यूरोप में XPENG की वर्तमान लाइनअप के आधार पर इसकी कीमत €40,000 (लगभग 38,89,320 रुपये) से ज्यादा होने की उम्मीद है।


10 मिनट चार्ज में 405 किमी रेंज


X9 2025 में 496 टेक अपग्रेड शामिल किए गए हैं और इसके लगभग 35% पार्ट्स नए तैयार किए गए हैं। यह XPENG के 800V प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिससे सुपर फास्ट चार्ज कर सकते हैं। सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 405 किमी की रेंज मिलती है। वहीं 5C सुपरफास्ट चार्जिंग AI बैटरी का उपयोग करके 12 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा यह 16.2 kWh प्रति 100 किमी पर एनर्जी उपयोग करती है जो कि वर्तमान में सबसे कम है।


सस्पेंशन खुद होंगे एडजेस्ट


इंटीरियर की बात करें तो X9 में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइनिंग सीट्स, 21.4 इंच की रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फास्ट चार्जिंग पैड, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और एक बटन के टच से फोल्ड होने वाली थर्ड रो शामिल है। इसमें दिया गया AI बेस्ड एडेप्टिव सस्पेंशन सड़क की कंडीशन के अनुसार रियल टाइम में एडजेस्ट होता है, जिससे राइड कंफर्टेबल हो जाती है। यह कार XPENG के इन-हाउस ट्यूरिंग AI चिप पर काम करती है जो 40 कोर प्रोसेसर है।

सिक्योरिटी की बात करें तो X9 ने कई क्रैश टेस्ट में पार करते हुए टॉप स्कोर हासिल किया है। इसमें 14 एक्टिव सिक्योरिटी फीचर्स हैं, जिनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। बैटरी पैक को हाई इंपेक्ट लेवल पर टेस्ट किया गया है, जिससे सुरक्षा बेहतर होती है। XPENG 2,110 सेल्फ ऑपरेटिड अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन के चार्जिंग नेटवर्क के साथ सपोर्ट कर रहा है। इसका चार्जिंग नेटवर्क अब सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और 27 यूरोपीय देशों में फैला हुआ है, जिसमें दुनिया भर के 31 बाजारों में कुल 2.07 मिलियन चार्जिंग प्वाइंट हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  5. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  7. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  8. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  9. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »