चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसे Xiaomi Modena या MS11 का कोड दिया गया है। कंपनी ने बताया कि वह एक वर्ष से कम में इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी। शाओमी के फाउंडर और СЕО, Lei Jun ने हाल ही में बताया था कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है।
उन्होंने कहा था कि इस इलेक्ट्रिक कार की सर्दी में टेस्ट सफल रहा है और इसे अगले वर्ष की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस कार को अगले वर्ष लॉन्च किया जाता है तो
शाओमी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली पहली ग्लोबल टेक कंपनी बन जाएगी। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony और आईफोन बनाने वाली Apple की भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है। शाओमी की इस कार का मुकाबला चीन में लॉन्च किए जाने वाले Tesla के मॉडल S से होगा। पिछले वर्ष तक शाओमी ने अपनी ऑटोमोटिव डिविजन में तीन अरब युआन का इनवेस्टमेंट किया था। कंपनी ने अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन की राजधानी बीजिंग में लगाया है। यह लगभग तीन लाख कारों का वार्षिक प्रोडक्शन कर सकती है।
शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD की Seal इलेक्ट्रिक सेडान के कुछ समान है, जिसे इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह फोर-डोर इलेक्ट्रिक सेडान एयरोडायनैमिक डिजाइन वाली है। इसके फ्रंट में LED लाइट्स इसे एक अलग लुक देती हैं। इसकी बड़ी विंडशील्ड और बड़ा साइड ग्लास एरिया है। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ है जो रियर तक जाती है। इसके सेंटर में शाओमी का लोगो है। इसकी पिछली लाइट्स का डिजाइन एस्टन मार्टिन के जैसा है।
इसमें कंपनी की ओर से डिवेलप की गई इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी बैटरी BYD और CATL से ली जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसमें 800 वोल्ट सिस्टम होने की संभावना है जो 260 किलोवॉट तक पावर जेनरेट कर सकेगा। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में टेस्ला और BYD जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। भारत में
टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री करती है।