दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है। कंपनी ने इससे पहले Volvo EX90 लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था जो कि XC90 सीरीज को रिप्लेस करेगी। आज Volvo ने घोषणा की है कि वो EX90 के मार्केट में आने से पहले ही एक नई इलेक्ट्रिक कार Volvo X30 को पेश करेगी। नई इलेक्ट्रिक कार वोल्वो ईएक्स30 एक छोटी SUV के तौर पर आएगी। नई इलेक्ट्रिक कार को 7 जून को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको Volvo X30 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Volvo X30 की लॉन्च तारीख का खुलासा
Volvo EX30 बीते कुछ हफ्तों से चर्चा का विषय रहा है। कंपनी द्वारा ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट के जरिए की गई
घोषणा के अनुसार, कार के आगमन की पुष्टि हुई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी कार एक छोटी एसयूवी होगी। कंपनी छोटी कार पर ज्यादा जोर दे रही है, जिसमें EX30 शामिल है।
EX30 के फीचर्स और डिजाइन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। हालांकि, यह 40 सीरीज के इलेक्ट्रिक वाहनों से नीचे आने की उम्मीद है, जिसमें C40 Recharge और XC40 Recharge शामिल हैं। आपको बता दें कि इसे एक एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसे पता चलता है कि यह C40 से लंबी हो सकता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि Volvo इस व्हीकल के साथ युवा ग्राहकों को टारगेट कर रही है। ऐसे में एक कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी कार मिलने की बहुत ज्यादा संभावना है। उम्मीद है कि नई
इलेक्ट्रिक कार से कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स मिलेगा। 7 जून को होने वाले ग्लोबल लॉन्च के दौरान वोल्वो की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी।